सीतामढ़ी : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बथनाहा प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को बीआरसी प्रांगण में अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं एवं उनके संभावित निदान पर विचार विमर्श किया गया. वहीं संघ द्वारा 20 फरवरी को आयोजित होनेवाली राज्यव्यापी अनशन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. संघ ने लंबित वेतन भुगतान समेत छह सूत्री मांगों को लेकर अनशन की घोषणा की है.
मौके पर संघ के महासचिव कौशल कुमार झा, सचिव उत्तम कुमार, मनीष कुमार, नंदलाल प्रसाद, रेणुका कुमारी, नीरज कुमार, पवन कुमार, जगजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार, सुरुचि कुमारी, संतोष कुमार, मदन कुमार, राकेश कुमार, ममता कुमारी, रूपेश मिश्र मौजूद थे.