नानपुर : प्रखंड क्षेत्र के डोरपुर पंचायत में मुखिया की गैर मौजूदगी में ही ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामीण दीपक झा, रामचंद्र राय व मृत्युंजय समेत अन्य ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में हमारा गांव हमारी योजना के तहत मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन कर योजनाओं को चयनित करना था,
पर यहां बगैर ग्रामीणों की सूचना के सचिव शिव शंकर पंडित व मनरेगा के कुछ कर्मियों द्वारा दो-तीन वार्ड के कुछ लोगों को बुला कर व मुखिया की झूठी अध्यक्षता दरसा कर आमसभा की खानापूर्ति कर ली गयी. साथ ही आमसभा को सफल करार देते हुए मनमाने तरीके से योजनाओं को पारित भी कर लिया गया. यही कारण है कि इस पंचायत में कई योजनाएं कागज तक ही सिमट कर रह गया है. इस बाबत मुखिया शिलाकांत झा चुप्पी साध लिये.