चोरों से नहीं टूट सका सातवां ताला
Advertisement
बैंक के छह ताले तोड़ चोरी का किया प्रयास
चोरों से नहीं टूट सका सातवां ताला चोरी व लूट से बाल-बाल बचा बैंक बैंक की लापरवाही के चलते घटना भगवान भरोसे ग्रामीण बैंक की शाखा बोखड़ा (सीतामढ़ी) : प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा में बुधवार की रात चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश की गयी. चोर शाखा के छह गेट का ताला […]
चोरी व लूट से बाल-बाल बचा बैंक
बैंक की लापरवाही के चलते घटना
भगवान भरोसे ग्रामीण बैंक की शाखा
बोखड़ा (सीतामढ़ी) : प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण बैंक की खड़का शाखा में बुधवार की रात चोरों द्वारा चोरी करने की कोशिश की गयी. चोर शाखा के छह गेट का ताला तोड़ चुके थे. सातवें गेट का ताला नहीं टूट पाने से शाखा से चोरी व लूट की एक बड़ी घटना टल गयी.
कागजात बिखरा मिला
शाखा के एक कमरे में कागजात इधर-उधर बिखरा हुआ पाया गया. इससे बैंक अधिकारी व पुलिस को आशंका है कि चोर पैसे के साथ हीं कोई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी करने आया था. सातवां ताला नहीं टूट पाने के कारण चोरी में विफल रहा.
शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों से दूरभाष पर सूचना मिली कि शाखा का ताला टूटा हुआ है. यह जानकारी देने के साथ ही ग्रामीण अपने स्तर से पहल कर शाखा की सुरक्षा में चौकीदार को लगा दिये थे.
वे यहां पर पहुंचते ही बैंक के रिजनल मैनेजर विपिन जायसवाल व थानाध्यक्ष ललन कुमार को सूचना दी.
शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा एक आलमीरा व एक केबिन से फाइलों काे निकाल कर टेबल पर इधर-उधर रख दिया गया था. चोरों द्वारा फाइलों में शायद कोई कागजात खोजने की कोशिश की गयी.
बैंक की बड़ी लापरवाही उजागर
भले हीं शाखा से किसी सामान की चोरी नहीं की गयी, पर इस घटना से बैंक के अधिकारियों की लापरवाही की पोल खुल गयी. अधिकारी किस हद तक शाखा की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है, यह उजागर हो गया है. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि तीन सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, पर तीनों वर्षों से खराब है. शिकायत के बावजूद वरीय अधिकारी द्वारा तीनों कैमरा को ठीक नहीं कराया जा सका.
नहीं है गार्ड, अलार्म भी खराब
शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि शाखा की सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति नहीं है. अलार्म भी महीनों से खराब है. इन दोनों बातों की भी खबर वरीय अधिकारी को है. दिन में चौकीदार की ड्यूटी रहती है, रात में नहीं. उक्त चौकीदार भी नियमित ड्यूटी नहीं करता था.
बताया कि शाखा में हुए गबन के मामले की जांच के लिए गत दिन डीएसपी पंकज कुमार आये थे. उन्हें चौकीदार के बारे में जानकारी दी गयी. तब उनके आदेश पर चौकीदार पुन: ड्यूटी करने लगा. सूचना मिलने पर डीएसपी पंकज कुमार मौके पर पहुंच छानबीन किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement