18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में कोहरे ने ली दो युवकों की जान

बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के बेला गांव के ब्रह्मस्थान के पास बुधवार रात 8:30 बजे घने कोहरे के कारण एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना में घायल तीसरे युवक की हालत गंभीर है. उसका इलाज सीतामढ़ी स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. […]

बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के बेला गांव के ब्रह्मस्थान के पास बुधवार रात 8:30 बजे घने कोहरे के कारण एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना में घायल तीसरे युवक की हालत गंभीर है. उसका इलाज सीतामढ़ी स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. दोनों मृत युवक बेला के कन्हवां गांव के रहनेवाले थे. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

बताया जाता है कि कन्हवां के मो अजमत (25), मो मंसूर शेख (26) व मो रियाजुद्दीन उर्फ लड्डू एक साथ सीतामढ़ी से ग्लैमर बाइक नंबर बीआर 55 ए-2051 से गांव लौट रहे थे. रात में कुहासा छाया हुआ था. बाइक भी रफ्तार में थी. ब्रह्मस्थान के पास सड़क के एक किनारे कोई गाड़ी पहले से खड़ी थी. वहीं दूसरी ओर मिट्टी का टीला था. शेष पेज 15 पर
बेला में कोहरे
यह देख चालक अपना संतुलन खो बैठा और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सड़क पर गिरने से तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मो मंसूर व मो अजमत की मौत हो गयी. वहीं गंभीर हालत में मो रियाजुद्दीन का इलाज चल रहा है.
बताया जाता है िक अजमत दिल्ली में बैग बनाने व मंसूर लुधियाना में जड़ी का काम करता था. घटना की सूचना पर परिजन दोनों युवकों का शव लेकर घर आये. शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें