सीतामढ़ीः जिले में 16 से 31 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में साइकिल राशि, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण करना है. डीएम ने समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त आशय की बाबत विस्तार से जानकारी दी. साथ हीं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ के अलावा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बताया गया कि डीडीसी मानोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक क्रमश: डुमरा, रून्नीसैदपुर, बथनाहा व परिहार प्रखंड में वितरण कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे. डीआरडीए निदेशक मो नेसार अहमद व पुपरी डीएसपी को मेजरगंज, सोनबरसा, सुप्पी व बैरगनिया, एडीएम प्रभु राम व डीएसपी मुख्यालय को पुपरी अनुमंडल के सभी प्रखंड एवं डीटीओ राजेश चौधरी व बेलसंड डीएसपी को बेलसंड व परसौनी प्रखंड में वितरण कार्य के पर्यवेक्षण व अनुश्रवण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीएम ने बताया कि सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी बीडीओ हैं.