डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में बैरगनिया प्रखंड के बेलगंज गांव की सुधा देवी ने शिकायत की कि टेबल पर ही आमसभा कर सेविका का चयन कर लिया गया है. उसका कहना था कि वार्ड नंबर चार में नवसृजित आंनगबाड़ी केंद्र संख्या 117 के लिए अवैध रूप से सेविका का चयन हुआ है. सीडीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उक्त केंद्र को वार्ड नंबर चार के बदले वार्ड नंबर तीन में होने का उल्लेख कर वार्ड नंबर नौ की अभ्यर्थी को सेविका के रूप में चयन कर लिया गया है.
डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और आइसीडीएस के डीपीओ को 25 फरवरी तक जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. राकेश कुमार समेत अन्य अभ्यर्थियों ने नगर पंचायत डुमरा व नगर परिषद में जिला परिषद द्वारा शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
डुमरा के पूर्व उप प्रमुख संजय कुमार ने मुरादपुर पंचायत को स्वच्छता अभियान से वंचित करने का आरोप लगाया. डीएम को बताया कि विभाग के डाटा में उनके पंचायत की प्रवृष्टि नहीं की गयी है. मध्य विद्यालय आजमगढ़ को आवश्यक सुविधाओं से वंचित करने का भी आरोप लगाया है. मौके पर डीडीसी ए रहमान व एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम मौजूद थे.