30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों को समय पर नहीं मिलता खाद्यान्न

डीलरों को समय पर नहीं मिलता खाद्यान्न फोटो- 18 एसएफसी गोदाम. सुप्पी/मेजरगंज. सुप्पी व मेजरगंज प्रखंड के डीलरों को एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. डीलर गोदाम पर जा रहे हैं और गोदाम बंद रहने के चलते बैरंग लौट आते हैं. डीलरों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा दिसंबर का खाद्यान्न जनवरी […]

डीलरों को समय पर नहीं मिलता खाद्यान्न फोटो- 18 एसएफसी गोदाम. सुप्पी/मेजरगंज. सुप्पी व मेजरगंज प्रखंड के डीलरों को एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. डीलर गोदाम पर जा रहे हैं और गोदाम बंद रहने के चलते बैरंग लौट आते हैं. डीलरों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा दिसंबर का खाद्यान्न जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही वितरण करने का आदेश दिया गया था, लेकिन जब समय पर खाद्यान्न ही नहीं मिलेगा तो वितरण समय पर कैसे संभव है. सुप्पी प्रखंड के डीलर बैैद्यनाथ शर्मा ने बताया कि एसएफसी गोदाम, मेजरगंज के एजीएम द्वारा खाद्यान्न देने के लिए मंगल या बुधवार को बुलाया गया है. सुप्पी प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह कहते है कि गोदाम में ताला लटके रहने के कारण डीलरों को समय पर खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है. तौल कर नहीं मिलता खाद्यान्न मेजरगंज व सुप्पी प्रखंड में क्रमश: 26 व 33 डीलर हैं. मेजरगंज के मनोज कुमार, बहेरा के शमसुल बैठा व खैरवा के डीलर मनोज राम कहते हैं कि एसएफसी गोदाम पर कभी भी तौल कर खाद्यान्न नहीं मिलता है. एजीएम द्वारा कहा जाता है कि जहां यह बोरा पैक होता है, वहीं पर वजन 50 किलो लिख दिया जाता है. इस कारण यहां पर तौल करने की जरूरत नहीं है. उक्त डीलरों ने बताया कि तौल कराने का डिमांड करने पर एजीएम द्वारा कहा जाता है कि खाद्यान्न का बोरा उठाने के लिए अपने स्तर से मजदूर की व्यवस्था करें. डीलरों की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए संवेदक नियुक्त हैं, लेकिन अधिकांश डीलरों द्वारा गाड़ी भाड़ा कर खाद्यान्न लाया जाता है. हालांकि भाड़ा संवेदक ही देता है. क्या कहते हैं एजीएम एजीएम विवेकानंद सत्यार्थी ने बताया कि उनका तबादला हो गया था. उनके स्थान पर आये प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दिनेश सिंह बीमार हैं. बताया कि वे यहां से जाने के दौरान तक पूरा खाद्यान्न बांट कर गोदाम खाली कर दिये थे. श्री सिंह के बीमार पड़ जाने के कारण खाद्यान्न के उठाव में विलंब हुआ. वैसे अब डीलरों को खाद्यान्न दिया जाने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें