18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्याओं पर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित

किसानों की समस्याओं पर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित फोटो-10 व 11 मंचासीन अतिथि व किसानप्रगतिशील किसान मंच के जिला कार्यसमिति की बैठकफसल बीमा योजना लाने पर पीएम को धन्यवादनेपाल के मधेस आंदोलन का किया समर्थनसीतामढ़ी. प्रगतिशील किसान मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन सभागार में जिलाध्यक्ष महंत अशोक कुमार दास […]

किसानों की समस्याओं पर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित फोटो-10 व 11 मंचासीन अतिथि व किसानप्रगतिशील किसान मंच के जिला कार्यसमिति की बैठकफसल बीमा योजना लाने पर पीएम को धन्यवादनेपाल के मधेस आंदोलन का किया समर्थनसीतामढ़ी. प्रगतिशील किसान मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन सभागार में जिलाध्यक्ष महंत अशोक कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि भारत किसानों का देश है. यहां की लगभग 70 प्रतिशत आबादी आज भी कृषि पर आधारित है. आजादी के 66 वर्ष बाद भी किसान सूखा, बाढ़ एवं कर्ज के कारण आत्महत्या करने को विवश है. इसका दोषी कौन है? इसका दोषी भारतीय संविधान, सरकार, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल एवं किसान स्वयं है. कहा गया कि किसानों को आत्महत्या करने की नौबत नहीं आये, इसको लेकर प्रगतिशील किसान मंत्र गंभीर है. मंच की ओर से बैठक में 15 सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संविधान में आवश्यक संशोधन किये जाने, किसानों को सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा के पश्चात पेंशन योजना का लाभ देने, किसानों को जनप्रतिनिधि के पदों पर सम्मानित संख्या में आरक्षण देने समेत अन्य मांगे शामिल है. प्रस्ताव के अंत में प्रधानमंत्री को फसल बीमा योजना लाने के लिए धन्यवाद दिया गया. साथ हीं मधेस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प भी लिया गया. बैठक में मंच के संयोजक राम शोभित सिंह, रामायण कुमार, उमाशंकर पांडेय, कैलाश महतो, भगवान झा, महंत सत्य नारायण दास, रामनंदन सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार मेहता, शिवेंद्र सिंह, अमरेश कुमार सिंह, राकेश लाल कर्ण, दिनेश प्रसाद, फणींद्र कुमार चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, मणिशंकर कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें