23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में भेजा गया आरक्षण का प्रस्ताव

जिला में भेजा गया आरक्षण का प्रस्ताव बैरगनिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी पदों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कर जिला में भेज दिया गया है. वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर नये सिरे से सीटों को आरक्षित किया गया है. आयोग से प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर नहीं लगने के चलते […]

जिला में भेजा गया आरक्षण का प्रस्ताव बैरगनिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी पदों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कर जिला में भेज दिया गया है. वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर नये सिरे से सीटों को आरक्षित किया गया है. आयोग से प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर नहीं लगने के चलते प्रशासन द्वारा इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है कि कौन सा सीट किस कोटि के लिए आरक्षित हुआ है. क्षेत्र में लोगों के बीच आरक्षित सीटों को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. कोई भी अधिकारी इस बिंदु पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मुखिया का आरक्षित सीट सूत्र के मुताबिक पताहीं पंचायत के मुखिया का पद इस बार अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित होगा. अब तक यह पद सामान्य पुरुष का था. यहां से असीम कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह मुखिया हैं. वे लगातार तीन बार मुखिया बने. अनुसूचित जाति की संख्या सबसे अधिक होने के कारण इस बार अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित करने का प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही जा रही है. पचटकी यदु मुखिया पद अति पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित का प्रस्ताव भेजा गया है. फिलहाल यह पद सामान्य जाति का है. यहां से मीना देवी मुखिया हैं. मूसाचक मुखिया पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने की पूरी उम्मीद है. अब तक सामान्य जाति के लिए था. उक्त पंचायत से विजय कुमार मुखिया है. बेलगंज मुखिया पद सामान्य महिला के लिए सुरक्षित होने वाला है. अब तक सामान्य पुरुष हैं. मुखिया नागेंद्र झा हैं. श्री झा 37 वर्षों से उक्त पंचायत का बतौर मुखिया नेतृत्व कर रहे हैं. यहां का भी पद सुरक्षित जानकारी के अनुसार नंदवारा पंचायत का मुखिया पद सामान्य जाति के लिए होगा. अब तक अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित था. फिलहाल जयमंगल पासवान मुखिया हैं. परसौनी पंचायत का मुखिया पद सामान्य पुरुष होने वाला है. अब तक सामान्य महिला के लिए था. यहां से जयपति देवी मुखिया हैं. अख्ता पश्चिमी मुखिया पद सामान्य पुरुष के लिए होने वाला है. जिला में इसका प्रस्ताव भेजा गया है. अब तक यह पद सामान्य महिला के लिए था. यहां से कमर सुलताना मुखिया हैं. जमुआ पंचायत के मुखिया पद के बारे में कहा जाता है कि सामान्य महिला के लिए सुरक्षित होने वाला है. अब तक अतिपिछड़ा के लिए सुरक्षित था. यहां से मो हारिश मुखिया है. तब नहीं लड़ पायेंगे चुनाव बता दें कि नये सिरे से मुखिया के सीटों का आरक्षण हो जाने के बाद प्रखंड के तीन मुखिया अगले दो टर्म तक इस पद का चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. इनमें क्रमश: असीम कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, नागेंद्र झा व विजय कुमार शामिल हैं. वैसे श्री सिंह मुखिया के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें