21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मुहर का दिया रसीद

पुपरीः विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय, पुपरी में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर 19 आवेदन प्राप्त किये गये. आवेदक अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के थे. इनमें बाजपट्टी प्रखंड के वनगांव के हरिमोहन झा ने विद्युत कनेक्शन काट देने के लिए आवेदन दिया. कनीय अभियंता ओम प्रकाश अकेला ने बताया […]

पुपरीः विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय, पुपरी में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर 19 आवेदन प्राप्त किये गये. आवेदक अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के थे. इनमें बाजपट्टी प्रखंड के वनगांव के हरिमोहन झा ने विद्युत कनेक्शन काट देने के लिए आवेदन दिया. कनीय अभियंता ओम प्रकाश अकेला ने बताया कि विपत्र में सुधार को 26 व नये कनेक्शन को 33 आवेदन मिले हैं. 52254 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. मौके पर डीसीएलआर अरविंद मंडल ने कर्मियों को आवेदकों को आवेदन का प्राप्ति रसीद हस्ताक्षर व मुहर के साथ देने को कहा. इस पर कर्मी ने कहा कि मुहर नहीं है. मुहर सहायक अभियंता व कनीय अभियंता का है, जबकि पावती रसीद कलर्क देते हैं. श्री मंडल ने शीघ्र मुहर बनवाने का निर्देश दिया. मौके पर नानपुर व बाजपट्टी के कनीय अभियंता अमित कुमार व प्रकाश कुमार भी मौजूद थे.

विद्युत शिविर में मिले 130 आवेदन

बैरगनिया. डीएम के आदेश पर स्थानीय विद्युत कार्यालय में विपत्र में सुधार व नया कनेक्शन देने को शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सहायक अभियंता नरोत्तम चंद्र मेहता भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि बैरगनिया, मेजरगंज, सुप्पी व रीगा के 70 उपभोक्ताओं से विपत्र में सुधार का तो 60 आवेदन नये कनेक्शन के लिए मिले. यह दोनों कार्रवाई एक माह के अंदर पूरी कर ली जायेगी. इधर, रीगा प्रखंड के रामपुर गंगौली गांव के चंदन सिंह व कामेश्वर सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि शिविर में काफी मशक्कत के बाद पावती रसीद मिला. हल्ला करने के बाद हीं किसी की बात को अभियंता या कर्मी सुन पा रहे थे. वहां पर अभियंता द्वारा यह जानकारी नहीं दी गयी कि उनके समस्या का समाधान कितने दिनों के अंदर कर दिया जायेगा. जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि शिविर से सैकड़ों उपभोक्ता निराश होकर लौट गये. जिस उम्मीद के साथ लोग शिविर में गये थे, उस पर विभागीय अभियंता व कर्मी खड़ा नहीं उतरे. कहा है कि जिला प्रशासन के प्रयास के बावजूद विभागीय अभियंता अपने दायित्यों के निर्वहन में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इस पर सहायक अभियंता ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. विपत्र सुधार में समय तो लगता हीं है. गत शिविर में नया कनेक्शन को 400 लोगों ने आवेदन दिया था. कनीय अभियंता राजीव कुमार यह नहीं बता पाये कि उक्त 400 में से अब तक कितने को कनेक्शन दिया गया है.

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी

पुपरी .वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए गठित टीम ने बुधवार को कनीय अभियंता ओमप्रकाश अकेला के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें अवैध विद्युत की चोरी कर रहे पांच लोगों को पकड़ कर 83 हजार 280 रुपये जुर्माना की बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी. चोरौत के बसोतरा निवासी विपिन चौधरी, गोनौर चौधरी, राम किशुन चौधरी, वर्मा गांव में गंगा राम महतो, चंद्र राउत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में जेइ ओमप्रकाश अकेला, हरिशंकर गुप्ता, दिनेश राम, जगन्नाथ राम लोग शामिल थे.

सड़क हादसे में मौत

नानपुर. पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य पथ में बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से 13 वर्षीया रूही खातून एक छात्र की मौत हो गयी. वह गौरीचट्टी के तशलीम नद्दाफ की पुत्री थी.

नि:शुल्क नेत्र जांच

बेलसंड. नगर परिषद के महादलित टोला में अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत अनिल कुमार ने 64 लोगों के नेत्र की जांच की. साथ हीं 28 को चश्मा मुहैया कराने की अनुशंसा सिविल सर्जन से की. मौके पर महेश मांझी व विकास मित्र रंजु कुमारी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें