25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में निकाला मौन जुलूस

सुप्पी (सीतामढ़ी) : सीमेंट व्यवसायी की हत्या के विरोध में बुधवार को प्रखंड के कई बाजार बंद रहे. पेट्रोल पंप पर भी ताले लटके रहे. व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर पुलिस और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की एवं मौन जुलूस भी निकाला. बराहीं चिंतामन चौक के अलावा ससौला बाजार भी पूरी तरह से […]

सुप्पी (सीतामढ़ी) : सीमेंट व्यवसायी की हत्या के विरोध में बुधवार को प्रखंड के कई बाजार बंद रहे. पेट्रोल पंप पर भी ताले लटके रहे. व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर पुलिस और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की एवं मौन जुलूस भी निकाला. बराहीं चिंतामन चौक के अलावा ससौला बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा.

ससौला बाजार पर व्यवसायियों ने टुन्ना पाठक की अध्यक्षता में शोकसभा किया. जिसमें दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. व्यवसायियों ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी, सुप्पी सहायक थाना को राजस्व थाना में बदलने, अतिरिक्त बल को प्रतिनियुक्त करने की मांग की. मौके पर दिलीप पाठक, योगेंद्र कुमार, बुलेट कुमार, शंभु सर्राफ, गुड्डु साह, कन्हैया साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सुप्पी सहायक थाना के बराहीं चौक पर सीमेंट व्यवसायी की निर्मम हत्या की भर्त्सना की है. संगठन के अध्यक्ष कैलाश कुमार हिसारिया एवं सचिव राजेश कुमार सुंदरका ने बुधवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्या पर दु:ख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि चैंबर प्रशासन से यह गुहार लगाता है कि इस प्रकार हमला होता रहा तो जन सामान्य और व्यवसायियों पर बहुत ही बुरा असर पड़ेगा. चैंबर उम्मीद करता है कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था मजबूत करेगी और सीतामढ़ी के लोग भयमुक्त होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें