सुप्पी (सीतामढ़ी) : सीमेंट व्यवसायी की हत्या के विरोध में बुधवार को प्रखंड के कई बाजार बंद रहे. पेट्रोल पंप पर भी ताले लटके रहे. व्यवसायियों ने सड़क पर उतर कर पुलिस और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की एवं मौन जुलूस भी निकाला. बराहीं चिंतामन चौक के अलावा ससौला बाजार भी पूरी तरह से बंद रहा.
ससौला बाजार पर व्यवसायियों ने टुन्ना पाठक की अध्यक्षता में शोकसभा किया. जिसमें दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. व्यवसायियों ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी, सुप्पी सहायक थाना को राजस्व थाना में बदलने, अतिरिक्त बल को प्रतिनियुक्त करने की मांग की. मौके पर दिलीप पाठक, योगेंद्र कुमार, बुलेट कुमार, शंभु सर्राफ, गुड्डु साह, कन्हैया साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.