चोरी होने के चलते स्कूल में नहीं रखते पंजी फोटो- 7 प्रभारी प्रधान से सवाल करते डीएम, 8 मवि चकमहिला में एमडीएम देखते डीएम, 9 मवि पुनौरा में शिक्षिकाओं से पूछताछ करते अधिकारी, 10 एक कक्षा में बच्चों से पूछताछ करते सदर एसडीओ, 12 डीएम से शिकायत करते ग्रामीण सीतामढ़ी. सदर एसडीओ संजय कृष्ण के साथ डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. मवि चकमहिला में उपस्थिति पंजी की जांच में यह सामने आया कि बच्चों का रौल नंबर नहीं लिखा हुआ है. डीएम के सवाल पर प्रधान शिक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि छात्रवृत्ति बांट दी गयी है. बच्चों से पूछ लिया जाये. एमडीएम रजिस्टर, स्टॉक पंजी व कैशबुक मांगा गया. प्रधान का कहना था कि दो बार चोरी हो जाने के चलते जरूरी कागजात स्कूल में नहीं रखते हैं. बच्चे कम क्यों है? डीएम ने एमडीएम में बने खिचड़ी का हाल देखा. रसोइया ने बताया कि 20 किलो चावल व तीन किलो दाल का खिचड़ी बना है. उसे साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा गया. इसी दौरान डीएम ने प्रधान से पूछा कि बच्चों की उपस्थिति कम क्यों है? जवाब मिला कि एमडीएम खाने के बाद बच्चे चले जाते हैं. इस पर डीएम ने बच्चों को रोकने के लिए प्रधान को उपाय बताने को कहा. प्रधान उपाय नहीं बताये. कहा कि जो भी निर्देश मिलेगा, का पालन किया जायेगा. तब डीएम ने बच्चों की दो बार हाजिरी लेने का निर्देश दिया. शौचालय की साफ-सफाई ठीक से नहीं करायी गयी थी. प्रधान ने कहा कि कनीय अभियंता शौचालय नहीं बना रहे हैं. निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि बच्चों की कम उपस्थिति पायी गयी है. हर चीज में सुधार की जरूरत है. प्रधान सत्य प्रकाश ने बताया कि कोई गड़बड़ी नहीं है. खाता खुलवाने का समय होने के कारण बच्चों की संख्या थोड़ा कम है. 724 में से 545 बच्चों की हाजिरी बनी थी. नौ शिक्षिका व तीन शिक्षक कार्यरत हैं
चोरी होने के चलते स्कूल में नहीं रखते पंजी
चोरी होने के चलते स्कूल में नहीं रखते पंजी फोटो- 7 प्रभारी प्रधान से सवाल करते डीएम, 8 मवि चकमहिला में एमडीएम देखते डीएम, 9 मवि पुनौरा में शिक्षिकाओं से पूछताछ करते अधिकारी, 10 एक कक्षा में बच्चों से पूछताछ करते सदर एसडीओ, 12 डीएम से शिकायत करते ग्रामीण सीतामढ़ी. सदर एसडीओ संजय कृष्ण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement