परसौनी : प्रखंड अंतर्गत पमरा पुल चौक से ढ़ांगर गांव तक सड़क के किनारे के भाग को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया था. एक बार फिर सड़क की जमीन अतिक्रमण की शिकार हो गयी है. इसकी खबर मिलने पर रविवार को डीसीएलआर प्रदीप कुमार के साथ एसडीओ सुधीर कुमार ने उक्त स्थल का जायजा लिया.
इस दौरान सीओ अजय कुमार ठाकुर को निर्देश दिया गया कि सड़क की जमीन का सीमांकन करा कर अतिक्रमण किये दुकानदारों को नोटिस भेजें. बावजूद जमीन खाली नहीं करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें और बल पूर्वक जमीन को खाली कराये. एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च होगी, वह संबंधित दुकानदारों से वसूल की जायेगी. मौके पर पर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार दास, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, मुखिया मोजिबुर्रहमान, एमओ कुमार दीपक व राजस्व कर्मचारी शंभु चौधरी भी मौजूद थे.