15 को होगी मकर संक्रांति की छुट्टी सीतामढ़ी. जिले के सरकारी विद्यालयों में अब 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को छुट्टी में परिवर्तन का आश्वासन दिया है. संघ के उप प्रधान सचिव रमेश प्रसाद ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को डीपीओ स्थापना ने बताया है कि छुट्टी में परिवर्तन के आशय का पत्र निर्गत किया जा रहा है. मालूम हो कि संघ का प्रतिनिधिमंडल डीइओ से मिल कर मकरसंक्रांति के अवकाश की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की थी. जिसमें कहा गया था कि अवकाश तालिका में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश घोषित है, परंतु इस वर्ष 15 जनवरी को यह पर्व पड़ रहा है. इससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति घट सकती है. प्रतिनिधिमंडल में उप प्रधान सचिव के अलावा अंचल मंत्री दीनानाथ सिंह, अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे.
15 को होगी मकर संक्रांति की छुट्टी
15 को होगी मकर संक्रांति की छुट्टी सीतामढ़ी. जिले के सरकारी विद्यालयों में अब 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी रहेगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को छुट्टी में परिवर्तन का आश्वासन दिया है. संघ के उप प्रधान सचिव रमेश प्रसाद ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement