18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में वैज्ञानिक गुण वद्यिमान : प्रो वकील

बच्चों में वैज्ञानिक गुण विद्यमान : प्रो वकील नगर के टाइनी टॉट्स स्कूल में लगा बाल विज्ञान प्रदर्शनीस्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया विभिन्न मॉडल सीतामढ़ी. नगर के टाइनी टॉट्स स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने लगभग सौ मॉडलों को प्रस्तुत किया, जिसमें डिजिटल इंडिया […]

बच्चों में वैज्ञानिक गुण विद्यमान : प्रो वकील नगर के टाइनी टॉट्स स्कूल में लगा बाल विज्ञान प्रदर्शनीस्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया विभिन्न मॉडल सीतामढ़ी. नगर के टाइनी टॉट्स स्कूल के प्रांगण में शनिवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने लगभग सौ मॉडलों को प्रस्तुत किया, जिसमें डिजिटल इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट, पर्यावरण संतुलन, ऊर्जा उत्पादन के विस्तृत स्त्रोतों पर विशेष बल दिया गया. मुख्यअतिथि गोयनका कॉलेज के प्राचार्य प्रो वकील अशरफी ने बच्चों से आह्वान किया कि ऊर्जा की कोई कमी नहीं हैं. आपके मॉडलों को देख कर ऐसी प्रतीत होता है कि न्यूटन एवं आइस्टाइन बनने के सभी गुण विद्यमान हैं. कमी है तो सिर्फ एक दृढ़ इच्छा शक्ति की. अन्य वक्ताओं ने भी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्कूल के डायरेक्टर एहतशाम हुसैन ने संकल्प लिया कि उनका यह प्रयास सदैव चलता रहेगा एवं उनका मिशन बच्चों को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है. मौके पर प्रो रामजी सिंह, सेंट्रल स्कूल के निदेशक ललन सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, मो ज्याउल्लाह, डॉ डी शमीम, डॉ एसपी झा, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ अविनाश, डॉ विजय सर्राफ, मनीष कुमार, वीके मिश्रा, शमशाद, प्रो सरफुद्दीन, सुधांशु जी, सुजीत सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें