21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय स्कूल में कला की पढ़ाई शुरू कराने की मांग

केंद्रीय स्कूल में कला की पढ़ाई शुरू कराने की मांग सीतामढ़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को आवेदन भेज कर जिले के सुतिहारा केंद्रीय विद्यालय में कला संकाय विषयों की पढ़ाई दोबारा शुरू करने एवं सभी कक्षाओं में अतिरिक्त सेक्शन के […]

केंद्रीय स्कूल में कला की पढ़ाई शुरू कराने की मांग सीतामढ़ी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को आवेदन भेज कर जिले के सुतिहारा केंद्रीय विद्यालय में कला संकाय विषयों की पढ़ाई दोबारा शुरू करने एवं सभी कक्षाओं में अतिरिक्त सेक्शन के अनुमोदन की मांग की है. आवेदन की प्रति मीडिया में जारी करते हुए कहा है कि इस विद्यालय में पूर्व में कला संकाय की पढ़ाई होती थी, जो वर्तमान में बंद है. जिस कारण उस विषय की पढ़ाई करनेवाले छात्र व अभिभावक इससे वंचित रह जाते हैं. इस जिले की सीमा नेपाल से सटे रहने के कारण क्षेत्र तथा जिला व पड़ोसी देश नेपाल के बच्चों की भी प्राथमिकता रहती है, कि केंद्रीय विद्यालय में मेरा नामांकन हो जाये. परंतु उक्त संकाय के बंद होने के कारण नामांकन का संख्या भी सीमित हो जाता है. साथ हीं सभी कक्षाओं में एक एक अतिरिक्त सेक्शन की स्वीकृति देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें