सीतामढ़ी/बथनाहा : दहेज प्रताड़ना मामले में सोमवार को थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव निवासी सुरेंद्र राउत की पत्नी व सोनबरसा थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव निवासी चंदेश्वर महतो की पुत्री निर्मला देवी के बयान पर पति सुरेंद्र राउत के अलावा देवनारायण राउत, खेहरू राउत, बैजू राउत, पल्टू राउत व इंदर देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोर्ट के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि महिला की शादी वर्ष 1991 में आरोपित के साथ हुई थी, जिससे चार पुत्री व एक पुत्र हैं.
लड़की की शादी में कर्ज को चुकाने के लिए मायके से रुपये मांग कर लाने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुराल वालों ने एक दिन मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने का भी प्रयास किया. वहीं बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया. इधर बथनाहा गांव निवासी शिबू पाठक की पत्नी व रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव निवासी जयकांत ठाकुर की विवाहिता पुत्री चंद्रिका देवी ने पति शिबू पाठक व ससुर काशी कांत पाठक को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोर्ट के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी में दहेज के लिए दो बच्चों के साथ घर से निकाल देने का आरोप लगाया गया है.