सीतामढ़ी : सरकार की दोषपूर्ण नीति व शैक्षणिक संगठनों की स्वार्थपरता से त्रस्त व अपनी आवाज को कमजोर पड़ता देख प्रशिक्षित शिक्षकों के समूह द्वारा रविवार को नगरपालिका विद्यालय, भवदेवपुर में बैठक कर नये संगठन बिहार राज्य प्रशिक्षित शिक्षक संघ का गठन किया गया. मौके पर जिला के विभिन्न अंचलों से आये प्रशिक्षित शिक्षकों सैकड़ों शिक्षकों ने सर्वसम्मति से संघ के पदाधिकारियों का चयन किया, जिसमें नरेंद्र नाथ ठाकुर को जिलाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया.
Advertisement
बिहार राज्य प्रशिक्षित शिक्षक संघ का गठन
सीतामढ़ी : सरकार की दोषपूर्ण नीति व शैक्षणिक संगठनों की स्वार्थपरता से त्रस्त व अपनी आवाज को कमजोर पड़ता देख प्रशिक्षित शिक्षकों के समूह द्वारा रविवार को नगरपालिका विद्यालय, भवदेवपुर में बैठक कर नये संगठन बिहार राज्य प्रशिक्षित शिक्षक संघ का गठन किया गया. मौके पर जिला के विभिन्न अंचलों से आये प्रशिक्षित शिक्षकों सैकड़ों […]
वहीं राव विरेंद्र को जिला महासचिव, सुधा कुमारी व मो सबील अंसारी को उपाध्यक्ष, मो जफर आलम को कोषाध्यक्ष, द्विजेंदु कुमार व गोपी कृष्ण कुशवाहा को सचिव, शोभा राय व सुनील सिंह को संयोजक व नित्यानंद सिंह को मिडिया व संघ प्रवक्ता के रूप में चयन किया गया. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि तत्कालिक तौर पर प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति, वरीयता निर्धारण व स्नातक प्रोन्नति से संबंधित कार्यों व उत्पन्न समस्याओं के निराकरण में विभाग से लेकर सरकार तक उठाएगा.
बात न बनी, तो कानूनी लड़ाई भी लड़ी जायेगी. विदित हो कि ये सभी शिक्षक सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक है, जो 34540 शिक्षकों की बहाली से वंचित या नयी बहाली 2010,12 मे सेवा में आने से पूर्व प्रशिक्षित है. बहाली के वक्त ये वरीय व अधिक वेतन पर नियुक्ति की गयी थी, परंतु जुलाई 2015 से इन्हें निम्न वरीय श्रेणी का वेतन का भुगतान कराया गया है.
संगठन को तैयार करने में रश्मि कुमारी, रत्ना कुमारी, जय किशोर, भोला राय, राम कृपाल, लोकेश कुमार, मणिभूषण शर्मा, अरुण तिवारी, अजय राज, विनोद सिंह, अरुण मिश्रा, चंद्रभूषण, प्रेम कुमार, सरिता कुमारी व अदित्य सिंह समेत अन्य ने अहम योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement