17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जिला में आपराधिक घटनाएं : मोदी

हर जिला में आपराधिक घटनाएं : मोदी फोटो-7 मृतक के परिजन से बात करते सुशील मोदी 28 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में व्यवसायी संतोष चौधरी को मार दी गयी थी गोलीमृतक के परिजन से मिलने आये थे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व अन्य बोखड़ा(सीतामढ़ी). पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि […]

हर जिला में आपराधिक घटनाएं : मोदी फोटो-7 मृतक के परिजन से बात करते सुशील मोदी 28 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में व्यवसायी संतोष चौधरी को मार दी गयी थी गोलीमृतक के परिजन से मिलने आये थे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी व अन्य बोखड़ा(सीतामढ़ी). पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सूबे के हर जिला में हत्या, रंगदारी व डकैती की घटनाएं बढ़ गयी है. सड़क निर्माण कंपनियों को सूबे के विकास के लिए यहां बुलाया गया था, लेकिन अपराधियों द्वारा कंपनियों के पदाधिकारियों को धमकी दी जा रही है. उनसे लेबी की वसूली की जा रही है. बिहार में उद्योग लगाने से उद्योगपति घबरा रहे हैं. आतंक का माहौल बन गया है. महागंठबंधन में अपराध बढ़ा 28 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में अपराधियों की गोली के शिकार बने प्रखंड के सिंघाचौरी गांव युवा व्यवसायी संतोष चौधरी के घर पर पहुंच परिजन से घटना की जानकारी लेने के बाद श्री मोदी पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा, नीतीश जी विधि-व्यवस्था ठीक करने के बजाय बयानबाजी कर रहे हैं. महागंठबंधन होने के बाद अपराध में काफी वृद्धि हुई है. विधि-व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो बिहार कभी आगे नहीं बढ़ेगा. लोगों को लगने लगा जंगल राज पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को लगने लगा है कि बिहार में एक बार फिर जंगल राज आ गया है. मौके पर सांसद राम कुमार शर्मा, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, परिहार विधायक गायत्री देवी, बथनाहा विधायक दिनकर राम, पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटू, रामनरेश यादव, मोती लाल प्रसाद, शकील अहमद, हुकुमदेव यादव, रेखा गुप्ता, पवन कुमार, भवनाथ मिश्र व अशोक चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. हत्या में ममेरा भाई पर शक मृतक के पिता शिवलाल चौधरी ने प्रभात खबर को बताया कि उनका पुत्र संतोष चौधरी मुजफ्फरपुर में धान के गल्ला का काम करता था. संतोष का ममेरा भाइ प्रभास चौधरी भी यही काम करता था. घटना के दिन प्रभास ने मोबाइल नंबर-9471010321 से संतोष के मोबाइल नंबर- 7250716800 पर कॉल कर उसे बुलाया. बाहर आने पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गयी थी. संतोष को गोली लगने की सूचना प्रभास ने ही शिवलाल चौधरी को दी थी. उन्हें आशंका है कि प्रभास ने ही उनके पुत्र की हत्या करायी है. मुजफ्फरपुर पुलिस पर सवाल मृतक के पिता श्री चौधरी ने घटना में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना था कि पुलिस ने प्रभास को हिरासत में लेकर पूछताछ के नाम पर खानापूर्ति कर उसे छोड़ दिया था. पुत्र के वियोग में श्री चौधरी की आंखे भर गयी. वे बताते हैं कि संतोष चाहता था कि उसके बच्चे डॉक्टर व इंजीनियर बने. बताया कि उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो उनकी हत्या हो सकती है. ममेरा भाइ मांगा था रंगदारी मृतक के पिता श्री चौधरी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व ममेरा भाई रामबाबू चौधरी द्वारा संतोष से फोन पर 10 लाख रंगदारी की मांग की गयी थी. 3.50 लाख रुपये दे भी दिया था. बावजूद उसे जान मारने की धमकी दी जा रही थी. संतोष की शादी वर्ष 2004 में हुई थी. उसे एक पुत्र व दो पुत्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें