21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिा भारती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

विद्या भारती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता फोटो-20 भाव नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे, 21 मौजूद अभिभावक व अन्य सीतामढ़ी. डुमरा रोड शांतिनगर स्थित विद्या भारती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के संरक्षक डाॅ. रामचंद्र ठाकुर व निदेशक डाॅ. रामलगन झा को गार्ड ऑफ ऑनर […]

विद्या भारती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता फोटो-20 भाव नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे, 21 मौजूद अभिभावक व अन्य सीतामढ़ी. डुमरा रोड शांतिनगर स्थित विद्या भारती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के संरक्षक डाॅ. रामचंद्र ठाकुर व निदेशक डाॅ. रामलगन झा को गार्ड ऑफ ऑनर व परेड से स्वागत किया. बाद में संरक्षक श्री ठाकुर व निदेशक श्री झा ने पूर्व से चल रहे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. प्राचार्य अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी व वाद-विवाद समेत अन्य प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें बेहतर करने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है. बताया गया कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में ब्लू हाउस प्रथम, रेड एवं एलो हाउस द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहा. विद्यालय में सहयोग एवं अनुशासन में रहने के लिए कक्षा आठ के छात्र एवं छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन पुरस्कार वितरण के दौरान बीच-बीच में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नर्सरी क्लास के छोटे-छोटे बच्चों ने भाव नृत्य कर अभिभावकों व मौजूद अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राचार्य एके ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व सैकड़ों अभिभावक समेत स्कूल के अधिकांश बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें