बोखड़ाः प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सदस्यों के कई गंभीर व तीखे सवालों का बीडीओ रवि शंकर सिंह कोई जवाब नहीं दे पाये. वहीं विभिन्न स्तर के कर्मियों की शिकायतों का मामला भी छाया रहा. हद तो यह कि 19 पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेने को पत्र भेजा गया था, जिसमें से 11 पदाधिकारी गायब रहे. इस पर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. बीडीओ ने यह कह कर सदस्यों को शांत किया कि बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी से अनुशंसा की जायेगी.
पीआरएस नहीं सुनते
सदस्यों को मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना व शौचालय निर्माण की जानकारी दी गयी. पंसस मनोज भारती व अन्य ने मनरेगा की योजनाओं को ले अनभिज्ञता जताने पर बीडीओ ने पीओ का योजनाओं की सूची सभी सदस्यों को देने को कहा. पंसस पति सिकंदर यादव का कहना था कि पीआरएस उनकी नहीं सुनते हैं. किसी योजना की जानकारी नहीं देते हैं. सदस्यों का कहना था कि जिला से आयी चिट्ठी को पीओ छुपा कर रखे रहे. इस पर पीओ विनोद प्रभाकर ने कहा कि प्रमुख को जानकारी दी गयी थी.
नहीं मिलती जानकारी
पंसस शादिक शाह का कहना था कि पंचायत सचिव व रोजगार सेवक द्वारा किसी काम के एवज में पैसा मांगा जाता है. उन दोनों के द्वारा योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है. प्रमुख व बीडीओ यह बताये कि सदस्यों की अवहेलना क्यों की जाती है. श्री साह को कोई जवाब नहीं मिला. पंसस मेघनाथ यादव ने कहा कि प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पंजी उपलब्ध नहीं है. नौ माह पूर्व स्वीकृत पेंशन अब तक नहीं मिला.
बिचौलिया होने का आरोप
पंसस नंदू राउत व अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया कि विकास मित्र प्रखंड कार्यालय के बिचौलिया के रूप में काम करते हैं. जो पत्र पंचायत सचिव के पास होना चाहिए वह विकास मित्रों के पास पहुंच जाता है और वे उसके आधार पर लोगों का आर्थिक शोषण करते हैं.
सचिव नियंत्रण से बाहर
उप प्रमुख आफताब आलम व सांसद प्रतिनिधि केके सिंह ने कहा कि पंचायत सचिव व विकास मित्र नियंत्रण से बाहर है. किसी की बात नहीं सुनते हैं. बीडीओ से आग्रह किया कि सचिव व विकास मित्र पर नकेल कसा जाये.
पति करते हैं हस्ताक्षर
सदस्यों ने कहा कि कुरहर की विकास मित्र खुद काम नहीं करती है. उनके पति ही काम करते हैं और सरकारी कागजात पर हस्ताक्षर भी करते हैं. बीडीओ से पूछा गया कि यह जानते हुए भी विकास मित्र के पति पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. बीडीओ से यह भी सवाल किया गया कि एक-एक महादलित को तीन-तीन इंदिरा आवास दिया गया है. इससे संबंधित कागजात पर बीडीओ का हस्ताक्षर है.
नहीं बंटा डीजल अनुदान
पंसस नंदू राउत ने कहा कि खड़का व सिंघचौड़ी पंचायत में अब तक डीजल अनुदान नहीं बंट सका है. उन्हें शंका है कि अनुदान का हजम कर दिया गया है. इस पर बीएओ मणि रौशन शर्मा ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. पैसा है. किसान सलाहकार के व्यस्त रहने के कारण नहीं बंट सकी है.
वर्षो से प्रमाणपत्र लंबित
बनौल पंसस ने कहा कि दो वर्षो से करीब 200 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होना लंबित है. यही हाल वृद्धावस्था पेंशन का भी है. बताया कि उनके पंचायत में अब तक मात्र दो बार हीं खाद्यान्न का वितरण हो सका है. इस पर बीडीओ ने कहा कि सभी सदस्यों की बातों को नोट किया गया है. उस पर कार्रवाई की जायेगी.