27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही विस चुनाव में मिली सफलता : शुक्ला

कांग्रेस का 131 वां स्थापना दिवस मना सीतामढ़ी : शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम में कांग्रेस पार्टी का 131 वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. इस अवसर कांग्रेस नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाइ खिलायी. एकता […]

कांग्रेस का 131 वां स्थापना दिवस मना

सीतामढ़ी : शहर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम में कांग्रेस पार्टी का 131 वां स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. इस अवसर कांग्रेस नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाइ खिलायी.
एकता के कारण मिली सफलता : विमल
जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने कांग्रेसियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेसियों व गंठबंधन नेताओं की एकता के कारण विस चुनाव में भारी सफलता मिली है. उन्होंने सभी दिवंगत व वर्तमान नेताओं को नमन किया. कहा कि कांग्रेस पार्टी के रचनात्मक कार्यों के कारण आज भारत विश्व के चौथे विकासशील देशों में शामिल हैं. अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री तिवारी ने पिछले 60 वर्षों में कांग्रेस द्वारा जनता की सेवा को स्मरण दिलाते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास के लिए पंचवर्षीय योजना चलाया. बड़े-बड़े उद्योग की स्थापना की गई.
इसके अलावा अनेकों रचनात्मक कार्यों से देश को विकसित बनाया गया. जिला प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने कहा कि 1884 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना एओ ह्युम द्वारा किया गया. 131 वर्ष की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी है. इस देश में कांग्रेस के समान कोई दूसरी पार्टी नहीं हैं. इस अवसर पर डॉ. भुवनेश्वरी मिश्र, मो परवेज आलम अंसारी, सीतराम झा, सुरेश रजक, महेश्वर गिरी, मो शहन शाह, संजय कुमार, मनीष शुक्ला मुखिया, विरेंद्र कुशवाहा, मनी भूषण कुमार, पंकज सिंह, जय कृष्ण पूर्वे, नन्हे अंसारी, अमित तिवारी, रामनाथ प्रसाद, प्रो बच्चा मिश्र, रविंद्र झा, ज्वाला प्रताप सिंह, अरुण वर्मा व रामविनय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें