18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठनात्मक चुनाव को लेकर नर्विाचन अधिकारी की नियुक्ति

संगठनात्मक चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति सीतामढ़ी. राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर नगर समेत सभी 17 प्रखंडों में निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गयी है. पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने मंगलवार को सूची जारी करते हुए कहा कि संगठनात्मक चुनाव के लिए नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]

संगठनात्मक चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति सीतामढ़ी. राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर नगर समेत सभी 17 प्रखंडों में निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गयी है. पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने मंगलवार को सूची जारी करते हुए कहा कि संगठनात्मक चुनाव के लिए नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की सहमति से प्रखंडों में चुनाव संपन्न कराने के लिए नियुक्ति की गयी है. जिसमें चंद्रजीत प्रसाद यादव को सुरसंड, आलमगीर को नगर, अरविंद कुमार सिंह को परिहार, खुर्शीद आलम को सोनबरसा, सिकंदर राय को रीगा, राजकिशोर सिंह को परसौनी, तारकेश्वर प्रसाद को सुप्पी, सुरेंद्र प्रसाद यादव को मेजरगंज, गणेश गुप्ता को बैरगनिया, उमर सैफुल्लाह को डुमरा, मुकेश कुमार यादव को रून्नीसैदपुर, मनोज कुमार यादव को नानपुर, रामदेव ठाकुर को बोखड़ा, श्रीनाथ राय को बाजपट्टी, राम बहादुर ठाकुर को पुपरी, मो शाकीर को चोरौत, विजय महाजन को बथनाहा एवं हरिओम शरण नारायण को बेलसंड का प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. मालूम हो कि 25 दिसंबर को पंचायत अध्यक्षों, 27 दिसंबर को प्रखंड अध्यक्षों एवं 30 दिसंबर को जिलाध्यक्ष का चुनाव निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें