18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद 9 दवाओं की बक्रिी पर रोक

जांच के बाद 9 दवाओं की बिक्री पर रोक फोटो नंबर-8, दवा दुकान में जांच करते अधिकारी.प्रतिनिधि, परिहार. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को प्रखंड के धामी टोल स्थित शक्ति फार्मा नामक दवा दुकान की जांच की. टीम ने दुकानदार कैलाश सहनी से 25 दवाओं […]

जांच के बाद 9 दवाओं की बिक्री पर रोक फोटो नंबर-8, दवा दुकान में जांच करते अधिकारी.प्रतिनिधि, परिहार. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को प्रखंड के धामी टोल स्थित शक्ति फार्मा नामक दवा दुकान की जांच की. टीम ने दुकानदार कैलाश सहनी से 25 दवाओं का विपत्र मांगा. जिसमें से मात्र 16 दवाओं का ही विपत्र उपलब्ध कराया गया. इसे टीम ने गंभीरता से लिया और 9 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी. तीन दवा संदिग्धजांच के दौरान तीन दवाएं संदिग्ध पाई गई. तीनों के सैंपल लिए गए. टीम ने बताया कि इसे जांच के लिए पटना भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीम का कहना था कि कई दवाओं का बिल नहीं मिला. इससे यह जाहिर होता है कि टैक्स बचाने के लिए विक्रेता श्री सहनी द्वारा ऐसा किया जाता है. विक्रेता से जुर्माना वसूल करने के लिए राजस्व विभाग को शीघ्र लिखा जाएगा. बंद दुकानों पर होगी कार्रवाईछापेमारी की भनक मिलते ही प्रखंड की तमाम दवा की दुकानें बंद हो गयी. सभी विक्रेता भूमिगत हो गए. दुकानदारों की खोज की गयी, पर एक भी सामने नहीं आए. इसके चलते अन्य दुकानों की जांच नहीं की जा सकी. टीम का कहना था कि जितनी भी दुकानें बंद मिली है, उन सभी का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी सदर शीलानाथ सिन्हा, अनुज्ञापन पदाधिकारी अरविंद कुमार, औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद, औषधि निरीक्षक पुपरी अशोक कुमार व स्थानीय पुलिस शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें