23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यवेक्षण पर आपत्ति को ले अनशन शुरू

पर्यवेक्षण पर आपत्ति को ले अनशन शुरू फोटो-3 अनशन पर बैठा विकास मित्र बैरगनिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सिंदुरिया गांव निवासी व विकास मित्र बीगन बैठा तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया. बताया कि गत दिन […]

पर्यवेक्षण पर आपत्ति को ले अनशन शुरू फोटो-3 अनशन पर बैठा विकास मित्र बैरगनिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सिंदुरिया गांव निवासी व विकास मित्र बीगन बैठा तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया. बताया कि गत दिन उसके निजी आवास के उपर से बिजली का हाइटेंशन तार ले जाया जा रहा था. विरोध करने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ उसके साथ मारपीट की थी. इसे ले अनुसूचित जाति थाना, सीतामढ़ी में कांड संख्या 46/15 दर्ज कराया था. उधर, कनीय अभियंता ने भी सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा बीगन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पर्यवेक्षण में सदर डीएसपी राजीव रौशन ने कनीय अभियंता के मुकदमे को सत्य करार देने के साथ हीं उसके मुकदमे को समाप्त कर दिया था. वरीय अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वह मजबूर होकर अनशन शुरू किया है. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में एमओ यादव लाल राम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें