वेलवा-देवापुर मिसिंग लिंक रोड का होगा कायाकल्प फोटो. एसई-4 निरिक्षण करते विधायक व अन्यपिपराही. विधायक सह विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति मो. सरफुद्दीन ने शुक्रवार को वेलवा -देवापुर मिसिंग लिंक रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने सभापति बनने के बाद पहली बार प्रोजेक्ट मैनेजर पीएस शेखर के साथ करीब साढ़े तीन किलोमीटर मिसिंग लिंक रोड के निर्माण को लेकर तैयारी व काम करने में आने वाली कठिनाई की जानकारी ली. इस दौरान डैम निर्माण को लेकर लाल फीता बांस में बांधकर सेंटर को चिह्नित किया गया. यहां डैम निर्माण के साथ बांध निर्माण व स्वील्स गेट आदि का निर्माण किया जाना है. इससे देवापुर व वेलवा का संपर्क हो जायेगा. शिवहर के लोगों के लिए मोतीहारी जाने तक का रास्ता सुलभ हो जायेगा. करीब 74.53 करोड़ की लागत से इस पथ को बनना था, लेकिन भू अर्जन की समस्या से काम अधर में लटक गया था. विधायक ने कहा कि इसके निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. मौके पर जिला जदयू प्रवक्ता विजय विकास, मो. न्याज उर्फ मोती, मो. कैसर, डॉ मो. नेयाज समेत कई मौजूद थे.शिवहर में आज बाधित रहेगी बिजली शिवहर. 19 दिसंबर को शिवहर में 10 से 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि सीतामढ़ी पावर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होगा. जिस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है. विश्व हिंदू परिषद के गठन की दी जानकारीशिवहर. जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को एकल विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है. इस दौरान चौथे दिन उत्तर बिहार के प्रांत मंत्री जवाहर झा का बौद्धिक प्रवचन हुआ, जिसमें उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के गठन व उद्देश्य को रेखांकित किया. मौके पर एकल विद्यालय के बिहार झारखंड प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि एकल विद्यालय स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार किया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद महिलाओं व आचार्यों को लघु व कुटीर उद्योग प्रशिक्षण के लिए झारखंड भेजा जाएगा. मौके पर मंजू लता देवी, संगठन मंत्री वीरेंद्र तिवारी, जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, उमाशंकर गुप्ता, वैद्यनाथ शाहपुरी समेत कई मौजूद थे.
वेलवा-देवापुर मिसिंग लिंक रोड का होगा कायाकल्प
वेलवा-देवापुर मिसिंग लिंक रोड का होगा कायाकल्प फोटो. एसई-4 निरिक्षण करते विधायक व अन्यपिपराही. विधायक सह विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति मो. सरफुद्दीन ने शुक्रवार को वेलवा -देवापुर मिसिंग लिंक रोड का निरीक्षण किया. उन्होंने सभापति बनने के बाद पहली बार प्रोजेक्ट मैनेजर पीएस शेखर के साथ करीब साढ़े तीन किलोमीटर मिसिंग लिंक रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement