सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर बुधवार को विशेष टीइटी उर्दू बंगला के परीक्षार्थियों ने तहरीक अदब कमेटी के अध्यक्ष सिराज अहमद की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिये गये नंबर पर आक्रोश व्यक्त किया गया. कहा गया कि नेट पर सवाल का गलत जवाब दिये जाने के कारण दो लाख परीक्षार्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है.
मुख्यमंत्री व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से शिकायत की गयी है. मौके पर आफताब अंजुम बिहारी, मो हरफान आलम, मो जकी हैदर, मो शोएब, रामविलास राम, फकीरा राय, रामएकबाल साह, मो इम्तियाज, मो हसमत चुना, नजजी अहमद तौहिद, मो कौसर, सद्दाम हुसैन, कलीम अंसरी, हुसैन आलम, मेराज आलम समेत अन्य मौजूद थे.