29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध कब्जे से मुक्त होगी बैंक की जमीन

अवैध कब्जे से मुक्त होगी बैंक की जमीन फोटो नंबर-13, दीप प्रज्वलित करते जनप्रतिनिधिसहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन डुमरा. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित नेहरू भवन में बुधवार को सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा का शुभारंभ पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने झंडोत्तोलन कर किया. बाद में पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, बैंक […]

अवैध कब्जे से मुक्त होगी बैंक की जमीन फोटो नंबर-13, दीप प्रज्वलित करते जनप्रतिनिधिसहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन डुमरा. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित नेहरू भवन में बुधवार को सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा का शुभारंभ पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने झंडोत्तोलन कर किया. बाद में पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, बैंक के अध्यक्ष पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष विमल शुक्ला व फेडरेशन के अध्यक्ष विनय कुमार शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बैंक हित में कई प्रस्ताव पारित किये गये. ऋण के सूद की माफीबैठक में सीतामढ़ी व पुपरी स्थित बैंक की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में बुनकर सहयोग समितियों द्वारा पैक्स से लिये गये ऋण के सूद की माफी कर बकाये मूलधन की राशि डीएम के खाते में जमा करायी जायेगी. पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों के अलावा योग्य किसानों को केसीसी मुहैया करायी जायेगी. प्रस्ताव पारित किया गया कि बैंक के बोर्ड से एक से अधिक ऐसे सदस्यों, जो लेखा व ऑडिट का अनुभव रखता हो, को बैंक की ऑडिट कमेटी में रखा जाये. वैसे पैक्स अध्यक्ष व सदस्य, जिसके विरुद्ध बकाये कैश क्रेडिट ऋण को लेकर मुकदमा चल रहा है और वे चुनाव में पराजित हो गये है, उनसे नये अध्यक्ष व सदस्य आवश्यक कागजात प्राप्त कर धान अधिप्राप्ति का काम करेंगे. बैंक के कर्मियों को नियमित करने पर भी विचार किया गया. राज्य सरकार व जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि किसानों के हित में खाद का रैक सीतामढ़ी में हो और पैक्स व व्यापार मंडल को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो. डीसीओ से बिना किसी भेदभाव के पैक्स व व्यापार मंडल के गोदामों का निर्माण कराने की मांग की गयी. जिला प्रशासन से पैक्स व व्यापार मंडल को जविप्र की दुकान चलाने के लिए जनवरी में कैंप लगा कर लाइसेंस निर्गत करने की मांग की गयी. मौके पर विधायक क्रमश: गायत्री देवी, मंगीता देवी, सैयद अबु दोजना, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, मुजफ्फरपुर सहकारिता बैंक के अध्यक्ष अमर पांडेय, शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असद, बैंक के प्रबंध निदेशक डॉ ललन कुमार शर्मा समेत कई पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें