सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा पश्चिमी गांव में मंगलवार को मानसिक रूप से विकलांग नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता दो आशा कार्यकर्ता के साथ पुत्री की मेडिकल जांच कराने सीधे सदर अस्पताल पहुंच गये, जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी.
पीड़िता के पिता ने सदर अस्पताल में मौजूद मीडियाकर्मियों को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया, गांव का हीं एक दामाद उसकी पुत्री को पिता द्वारा बुलाने की बात कह कर गन्ना के खेत में उससे मुंह काला किया. लड़की मां की मृत्यु पहले हीं हो चुकी है. वह यहां अपने मौसा सुरेश महतो के घर रहती है. उसका पिता सेरहा टोला में रहता है. हालांकि दुष्कर्म की पुलिस द्वारा अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है. इस संबंध में जानकारी के लिए पुनौरा ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.