शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन बाधित फोटो नंबर-6 उत्क्रमित हाई स्कूल योगीवाना. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का समय नजदीक है. सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के स्तर से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा. बावजूद प्रभात खबर ने हाइस्कूलों में मैट्रिक व इंटर के पठन-पाठन की व्यवस्था से शासन व प्रशासन को अवगत कराने की पहल कर रहा है. छात्र-छात्राएं किस तरह से परीक्षा की तैयारी करते हैं पेश है रिपोर्ट. रीगा. कल तक प्रखंड मुख्यालय के आसपास एक भी हाइस्कूल नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी होती थी. रीगा द्वितीय पंचायत के योगीवाना गांव स्थित मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाइस्कूल बनाया गया, जिसका उदघाटन सांसद रमा देवी ने किया था. तब क्षेत्र के लोगों में हाइस्कूल को लेकर काफी खुशी थी. लोगों ने भूमिदाता रीगा दरबार के प्रति आभार व्यक्त किया था. संसाधन का घोर अभाव हाइस्कूल के लिए छह वर्ष पूर्व भवन का निर्माण करा दिया गया. वहीं अब तक संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है. यानी मध्य विद्यालय में जो कुरसी, टेबल व डेस्क-बेंच था वही अब तक है. उसमें कमी जरूर आयी है, पर बढ़ोतरी हुई नहीं है. यहां बच्चों का पठन-पाठन काफी मुश्किल से चल रहा है. कभी-कभी बच्चों को फर्श पर तो कभी बोरा पर बैठ कर बैठना पड़ता है. मैट्रिक में 128 छात्र-छात्रा इस स्कूल में इंटर की पढ़ाई नहीं होती है. वर्ग नवम में 162 व वर्ग दशम में 128 छात्र-छात्रा है. वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं ने बताया कि अंग्रेजी, संस्कृत व गृह विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं. उक्त विषयों की तैयारी के लिए कोचिंग व ट्यूशन करते हैं. पांच विषयों के शिक्षक हैं. चहारदीवारी के अभाव में हाइस्कूल परिसर में बराबर जानवरों का जमावड़ा लगता है. इससे शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने के साथ ही भवन को भी क्षति पहुंचता है. एक चापाकल है. प्रधान शिक्षक राम एकबाल बैठा ने बताया कि जो भी कमी है उसे पूरा किया जायेगा. किचेन शेड बन कर तैयार है. फिर शेड के मामले में डीएम द्वारा उनके भुगतान पर रोक लगा दिया गया है.
BREAKING NEWS
शक्षिकों के अभाव में पठन-पाठन बाधित
शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन बाधित फोटो नंबर-6 उत्क्रमित हाई स्कूल योगीवाना. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का समय नजदीक है. सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के स्तर से शायद ही कोई वाकिफ नहीं होगा. बावजूद प्रभात खबर ने हाइस्कूलों में मैट्रिक व इंटर के पठन-पाठन की व्यवस्था से शासन व प्रशासन को अवगत कराने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement