11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना भेदभाव बेटा व बेटी को अच्छी शक्षिा दिलायें

बिना भेदभाव बेटा व बेटी को अच्छी शिक्षा दिलायें फोटो नंबर- 1 उद्घाटन करते बीडीओ व अन्य. बेलसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से समता ग्राम संस्थान द्वारा लैंगिक न्याय मानव अधिकार का अभिन्न अंग विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]

बिना भेदभाव बेटा व बेटी को अच्छी शिक्षा दिलायें फोटो नंबर- 1 उद्घाटन करते बीडीओ व अन्य. बेलसंड. प्रखंड कार्यालय परिसर में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से समता ग्राम संस्थान द्वारा लैंगिक न्याय मानव अधिकार का अभिन्न अंग विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ डाॅ अरुण कुमार सिंह व सीओ मो जलालुद्दीन अख्तर संयुक्त रूप से किया. संचालन कार्यक्रम समन्वयक कमल किशोर सिंह ने किया. मौके पर समन्वयक श्री सिंह ने कहा कि लैंगिक हिंसा के खिलाफ कानून बना हुआ है, पर संस्थान सामाजिक स्तर से लोगों के सोच में बदलाव ला कर एक स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रही है. सीओ श्री अख्तर ने कहा, आज भी हमारे समाज के कुछ लोगों की यह सोच है कि लड़की को अधिक पढ़ा कर क्या होगा? उसे तो शादी के बाद ससुराल जाना है, जो सर्वथा अनुचित है. इस प्रकार के सोच से देश विकसित नहीं होगा. बीडीओ श्री सिंह बेटा-बेटी में बिना भेदभाव किये अच्छी शिक्षा देने की अपील की. कहा, शिक्षा जीवन की अमूल्य संपदा है, इसके बिना जीवन का कोई आनंद नहीं है. मौके पर पूर्व प्रमुख मो जैनुल आवेदीन, प्रेम कुमार सिंह, चंद्रकला देवी, पूनम कुमारी, शशि गुप्ता, अब्दुल वाहिद व सवाना खातून समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें