25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री 11 दिसंबर से करेंगी क्षेत्र भ्रमण

पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री 11 दिसंबर से करेंगी क्षेत्र भ्रमण सीतामढ़ी. सूबे की पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री व बाजपट्टी विधायक डॉ रंजू गीता जनता के द्वारा विधायक कार्यक्रम के तहत तीनों प्रखंड बोखड़ा, नानपुर व बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्रों का 11 दिसंबर से क्षेत्र भ्रमण करेंगी. क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार होगा 11 दिसंबर को बोखड़ा […]

पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री 11 दिसंबर से करेंगी क्षेत्र भ्रमण सीतामढ़ी. सूबे की पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री व बाजपट्टी विधायक डॉ रंजू गीता जनता के द्वारा विधायक कार्यक्रम के तहत तीनों प्रखंड बोखड़ा, नानपुर व बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्रों का 11 दिसंबर से क्षेत्र भ्रमण करेंगी. क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार होगा 11 दिसंबर को बोखड़ा प्रखंड के चकौती पंचायत से शुरूआत कर सौरिया, पकटोला, चकौती, बेदौल, महिसौथा पंचायत के भरोन, खनुआ, सामर, बुधनगरा अन्य गांवों का भ्रमण करेंगी. वहीं 12 दिसंबर को गोढ़ौल, बागरवन, झिटकी, सतेर, लरमनिया टोला, खड़का समेत अन्य गांवों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. 13 दिसंबर को पोखरैरा व बालासात 14 दिसंबर को नानपुर के भदियन, बिरार व ददरी समेत अन्य गांवों का दौरा करेंगी. 15 दिसंबर को कोयली, नानपुर व अन्य पंचायतों का भ्रमण करेंगी. 16 दिसंबर को बहेड़ा, मझौर व जानीपुर समेत अन्य गांवों का दौड़ा करेंगी. 17 दिसंबर से बाजपट्टी प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण का कार्यक्रम है, जिसका 22 दिसंबर को वनगांव से शुरू होकर मधुबन बसहा गांव में समापन होगा. कार्यक्रम की जानकारी विधायक के मिडिया प्रभारी मो अरमान अली ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें