बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला पुलिस ने शनिवार को विश्रामपुर गांव से इटली निर्मित एक पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा है. युवक राकेश साह विश्रामपुर के पुनीत लाल साह का पुत्र है. इस मामले में बैरगनिया एक बार फिर चर्चा में आ गया और यह स्पष्ट हो गया कि यहां से हथियार की भी तस्करी व खरीद-बिक्री की जाती है.
युवक से कई चीज बरामद एसपी गोविंद रेगनी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त मामले की जानकारी दी. बताया कि कड़ी पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि वह इटली निर्मित स्वचालित पिस्टल बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव के एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था. 40 हजार में खरीदा था और अधिक कीमत पर बेचने के लिए राकेश साह बालचनपुर गांव निवासी छट्ठू पासवान के घर जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.
तलाशी लेने पर राकेश के पास से एक सेल फोन, दो नागरिकता, डायरी व कई बिल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि उक्त पिस्टल में 12 गोली लगती है. बता दें कि तराई में जारी मधेश आंदोलन की ओर पुलिस का ध्यान चले जाने के कारण हथियार तस्कर भी सक्रिय हो गये हैं. एसपी ने बताया कि इस हथियार की बरामदगी के बाद हथियार तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है.