23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक के साथ सरगना समेत चार गिरफ्तार

दो बाइक के साथ सरगना समेत चार गिरफ्तार सीतामढ़ी/परिहार : जिले के चार थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर शनिवार की सुबह चोरी की दो बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को धर दबोचा है. गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा निवासी सद्दाम […]

दो बाइक के साथ सरगना समेत चार गिरफ्तार

सीतामढ़ी/परिहार : जिले के चार थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर शनिवार की सुबह चोरी की दो बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को धर दबोचा है. गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पुनौरा निवासी सद्दाम अंसारी के अलावा बेला थाना क्षेत्र के बनजरही गांव निवासी जीबछ राय, अजय राय व शंकर राय के रूप में की गयी है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.सीसीटीवी फूटेज से कामयाबी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर परिहार स्थित एसबीआइ बैंक परिसर से स्थानीय बख्तेयार अहमद की पैशन प्रो बाइक नंबर- बीआर06,एफ -9425 की चोरी हो गयी. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने गिरोह के सरगना सद्दाम अंसारी को चोरी की उक्त बाइक के साथ शाम होते-होते गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी फूटेज के अनुसार बैंक परिसर से मास्टर चाबी के सहारे केवल 1 मिनट 14 सेकेंड में बाइक की चोरी कर ली गयी.सद्दाम के निशानदेही पर तीन धराये सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में अपने एक अन्य साथी मेहसौल मिल टोला निवासी नौशाद का नाम बताया.

नौशाद की निशानदेही पर नगर थाना, पुनौरा ओपी, बेला व परिहार थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी, जिसमें नगर थाना के राकेश कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार के अलावा बेला व परिहार के थानाध्यक्ष शामिल थे.

चारो थानों की पुलिस ने रात भर अभियान चला कर शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चोरी की एक और बाइक के साथ बेला थाना के बनजरही गांव निवासी जीवछ राय, अजय राय व शंकर राय को धर दबोच लिया. उक्त तीनों के पास से गत दिनों कारगिल चौक के समीप स्थित ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के नीचे से इंश्योरेंस कर्मी व डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी मनोज कुमार की चोरी गयी हीरो स्पलेंडर बाइक नंबर-बीआर 30, बी 5301 बरामद कर लिया.

चाय दुकान पर बनती है योजना पुलिस गिरफ्त में आये आरोपितों ने गिरोह में शामिल अपने अन्य कई साथियों के नामों का खुलासा किया है. जिसमें मेहसौल के अरमान, एहशान उर्फ शान, शान का भाई मो कैश व इस्लामपुर निवासी मो भदइ का नाम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार गिरोह रात व दिन दो पाली में अलग-अलग टीम बनाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है. चोरी के बाद बाइक को बनजरही ले जाया जाता है व वहां से सीमा पार करा कर बेच दिया जाता है.

बाइक के एवज मे 500 एडवांस बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह सद्दाम अपने साथी नौशाद के साथ परिहार पहुंचा. नौशाद परिहार चौक पर रूक गया. सद्दाम बैंक से बाइक चोरी कर नौशाद को मिला व सीतामढ़ी लौट गया. शाम को दोनों दोबारा परिहार पहुंचा. बनजरही निवासी शंकर राय के हवाले बाइक किया व एडवांस के रूप में 500 रुपये लेकर लौट रहा था.

इसी बीच पुलिस ने सद्दाम को धर दबोच लिया वहीं नौशाद भागने में कामयाब रहा. सद्दाम के निशानदेही पर पुलिस ने रात भर कसरत करने के बाद बाइक चोर गिरोह के अन्य तीनों सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. सूत्रों की माने, तो बाइक चोर गिरोह चोरी की बाइक को नेपाल ले जाकर महज 6 हजार से 8 हजार रुपये में बेच देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें