सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर, वार्ड नंबर-19 में जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय सह रीगा थाना क्षेत्र के कटहारा गांव निवासी संजय सहनी की पत्नी रेखा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान दर्ज किया है,
जिसमें अपने रिश्तेदार व सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी कृष्ण चंद्र साह व विनोद साह समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है. बताया जाता है कि पीड़िता व आरोपित दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों परिवार ने मिल कर वर्षों पहले सोनबरसा बाजार में एक भूखंड की खरीद की थी. एक परिवार के मुखिया का बाद में निधन हो गया. जिसके बाद से यह विवाद चल रहा है.