21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपित को सात वर्ष कारावास

डुमरा कोर्ट : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय किशोर कुमार सिन्हा ने सोमवार को जानलेवा हमला के एक मामले में तीन आरोपितों को सात-सात वर्ष कारावास की सजा सुनायी है. साथ हीं 10-10 हजार अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि चुकता नहीं करने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा. दोषी पाये जानेवालों […]

डुमरा कोर्ट : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय किशोर कुमार सिन्हा ने सोमवार को जानलेवा हमला के एक मामले में तीन आरोपितों को सात-सात वर्ष कारावास की सजा सुनायी है. साथ हीं 10-10 हजार अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड की राशि चुकता नहीं करने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा.

दोषी पाये जानेवालों में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत सिंघवाड़ा गांव निवासी अनुज कुमार, दरभंगा जिले के जाले थाना अंतर्गत माननखेदू गांव निवासी हरि कुमार एवं बबलू कुमार शामिल है. मालूम हो कि कोर्ट ने 28 नवंबर को तीनों को दोषी करार दिया था.

सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक प्रफुल्ल कुमार झा एवं बचाव पक्ष की ओर से अखिलेश्वर प्रसाद ने बहस की. मालूम हो कि दरभंगा जिले के जाले निवासी जीवछ महतो ने नौ अप्रैल 2014 को पुपरी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था.

प्राथमिकी में कहा था कि दुर्गा पूजा में लाइट साउंड का काम करके वह अपने ससुराल पुपरी जा रहा था. इसी बीच सिंघियाही पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर जख्मी करने के बाद बाइक, मोबाइल व रुपये लूट लिये. — पुलिस अनुसंधान में आया था नाम हाथ पैर बांध कर उसे अधमरा कर छोड़ कर सभी भाग निकले.

बाद में ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां बेंता ओपी की पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में हीं उक्त तीनों का नाम शामिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें