21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन नहीं बनाने वालों पर प्राथमिकी करें : डीएम

भवन नहीं बनाने वालों पर प्राथमिकी करें : डीएम फोटो नंबर- 13 व 14 बैठक में डीएम, डीडीसी व अन्य अधिकारी — विभागीय अभियंताओं को लगी फटकार — नदारद रहे सुप्पी बीइओ का वेतन रुका — तीन स्कूलों में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी — बैठक से हीं जांच को परिहार गयी टीम डुमरा : डीएम राजीव […]

भवन नहीं बनाने वालों पर प्राथमिकी करें : डीएम फोटो नंबर- 13 व 14 बैठक में डीएम, डीडीसी व अन्य अधिकारी — विभागीय अभियंताओं को लगी फटकार — नदारद रहे सुप्पी बीइओ का वेतन रुका — तीन स्कूलों में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी — बैठक से हीं जांच को परिहार गयी टीम डुमरा : डीएम राजीव रौशन ने राशि की निकासी के बावजूद स्कूल भवन व किचेन शेड का निर्माण नहीं कराने वाले प्रधान शिक्षकों व शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. सोमवार को डीएम श्री रौशन ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान लापरवाह प्रधान शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही. — पंजी वेबसाइट पर डाले डीएम ने नामांकित बच्चों से संबंधित पंजी को वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. यह जिम्मेदारी सभी बीइओ को सौंपी गयी. वैसे भी बच्चों का विवरण अपलोड कराने को कहा गया जो 30 दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. बैठक से बगैर सूचना के नदारद रहने पर सुप्पी बीइओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया. साथ हीं उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. — इन स्कूलों का कार्य लंबित समीक्षा के दौरान सामने आया कि परिहार प्रखंड के मवि कन्हवा व नरहा का भवन निर्माण व अन्य कार्य लंबित है. इसी तरह बाजपट्टी प्रखंड के मवि बाजपट्टी व मधुवन गोट, बथनाहा के प्राथमिक विद्यालय, बदुरी व अमघट्टा मुसलिम टोल, पुपरी के मवि गंगवारा, बलहा, प्रावि रामपुर खुर्द, समहौली व बरगछिया एवं नानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सिरसी, बाथ असली, हसनपुर, कोयली कन्या, पंडौल बुजुर्ग, प्रावि लाहठा, बेंगहा, बहेरा कन्या, बेला शांतिकुटिर व चिकना में भी कार्य लंबित है. रून्नीसैदपुर प्रखंड के मवि बघारी व प्रावि मन टोला धनुषी, बैरगनिया प्रखंड के मवि बराही एवं रीगा प्रखंड के प्रावि बभनगामा गणेशपुर समेत अन्य प्रखंडों में स्कूल भवन का कार्य लंबित है. इस दौरान डीएम ने संबंधित अभियंताओं को कड़ी फटकार लगायी. — जांच टीम परिहार रवाना बैठक के दौरान परिहार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, रैन टोला रमनयिका, जगदर उर्दू व पुनैया में छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी का मामला देख डीएम श्री रौशन ने परिहार बीइओ व दो अभियंता को स्कूल के लिए रवाना कर दिया और पंजी को जब्त कर जांच करने का आदेश दिया. डीएम के आदेश पर तीनों अधिकारी तुरंत परिहार के लिए रवाना हो गये. मौके पर डीडीसी ए रहमान, प्रभारी डीइओ इफ्तेखार अहमद, डीपीओ क्रमश: प्रेमचंद्र, जयशंकर ठाकुर, सुरेश प्रसाद व उमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें