25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 दलपति बनेंगे पंचायत सचिव

सीतामढ़ी : 12 दलपतियों को पंचायत सचिव बनने का मौका मिला है. कल तक 150 रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहे इन दलपतियों को काफी विलंब से ही सही बेहतर मौका मिला है. वर्षों से सचिव के रूप में नियुक्ति की आस लगाये हुए थे. बता दें कि जिनकी नियुक्ति सचिव में हुई हैं वे […]

सीतामढ़ी : 12 दलपतियों को पंचायत सचिव बनने का मौका मिला है. कल तक 150 रुपये प्रतिमाह पर काम कर रहे इन दलपतियों को काफी विलंब से ही सही बेहतर मौका मिला है. वर्षों से सचिव के रूप में नियुक्ति की आस लगाये हुए थे. बता दें कि जिनकी नियुक्ति सचिव में हुई हैं वे उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं.

यानी उनमें से कई मात्र पांच-सात साल ही नौकरी कर पायेंगे. पांच वर्षों से अधर में मामला इन दलपतियों की सचिव में नियुक्ति का मामला पांच वर्षों से अधिक से अधर में लटका हुआ था. 16 अगस्त 10 एवं 19 अगस्त 13 को जिला चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें दलपति से पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया था.

बाद में जुलाई 12 में उम्र क्षांति का प्रस्ताव भेजा गया. 15 जनवरी 15 से 16 अप्रैल 15 तक चयनित दलपतियों को पूर्णिया में प्रशिक्षण दिया गया. बिना काम सात माह का वेतन प्रशिक्षण के बाद अप्रैल 15 में सभी 12 दलपति जिला पंचायत राज कार्यालय में योगदान दिये और नियुक्ति का पत्र निकलने का इंतजार करने लगे. करीब सात माह तक कार्यालय का चक्कर लगाने व कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे रहने के बाद 26 नवंबर 15 को नियुक्ति पत्र जारी किया गया.

अप्रैल 15 से अब तक उक्त सभी दलपति पंचायत राज कार्यालय के गेट के समीप बैठे रहने के सिवा न कोई काम किये और न ही अधिकारी के स्तर से उनसे कोई काम लिया गया. बावजूद उक्त सभी दलपति सात माह के वेतन के हकदार हैं. कारण कि विभाग ने ही यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशिक्षण में योगदान की तिथि से ही उन्हें पंचायत सचिव के कालमान वेतनमान में वेतन का भुगतान किया जायेगा.

भुगतान की बाबत निर्देश डीएम ने कहा है कि बोखड़ा व सुप्पी में पदस्थापित किये गये पंचायत सचिवों का वेतन भुगतान नानपुर व मेजरगंज प्रखंड से किया जायेगा. दोनों बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सभी 12 सचिवों को सीएस से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के साथ ही दहेज न लेने संबंधित शपथ पत्र के साथ प्रखंडों में योगदान करेंगे. किसकी किस प्रखंड में नियुक्ति रीगा प्रखंड के कुसमारी के राजेंद्र ठाकुर की नियुक्ति रून्नीसैदपुर प्रखंड में की गयी है.

इसी प्रखंड में बेलसंड के चंदौली के सुनील कुमार सिंह व डुमरा प्रखंड के पुनौरा पश्चिमी के जगन्नाथ प्रसाद साह की नियुक्ति की गयी है. बेलसंड के कंसार के फुजैल अहमद की बोखड़ा प्रखंड, सोनबरसा के कचोर के शैलेंद्र मिश्र व रजबाड़ा बिरता के सत्य नारायण महतो की परिहार प्रखंड, बैरगनिया के पचटकी यदु के हृदय नारायण प्रसाद की सुप्पी प्रखंड, रीगा के बुनियादी टोला के विजय कुमार की मेजरगंज, बथनाहा के लछुआ के विनोद कुमार व मेजरगंज प्रखंड के मेजरगंज गांव के अशोक प्रसाद की सुरसंड एवं रून्नीसैदपुर के ओलीपुर के मनोज कुमार व रीगा के बराहीं के अवध किशोर सिंह की नियुक्ति डुमरा प्रखंड में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें