18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव उपादान मेला का आयोजन

बथनाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित ई-किसान भवन परिसर में शनिवार को बीएओ अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रबी महोत्सव उपादान मेले का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक दिनकर राम व प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों […]

बथनाहा : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित ई-किसान भवन परिसर में शनिवार को बीएओ अरुण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रबी महोत्सव उपादान मेले का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक दिनकर राम व प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को जीरो टीलेज से गेहूं की उत्तम खेती कर पैदावार बढ़ाने की कई तरह की जानकारी दी. बीएओ श्री चौधरी ने बताया कि मेले के माध्यम से किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को गेहूं बीज के प्रति किलो पर 110 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है.

वहीं वर्मी कंपोस्ट पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. वहीं जीरो टीलेज से गेहूं की खेती करने वाले किसानों को बीज व जुताई पर शत-प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है.

बताया कि आगामी सोमवार से 2 दिसंबर तक किसानों के बीच बीज वितरण किया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, मुखिया मनीष शुक्ला, विनोद बिहारी प्रसाद, अर्जून ठाकुर, राम कैलाश ठाकुर, श्याम पासवान, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार, मुन्ना सिंह व जय चंद सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में किसान समेत अन्य मौजूद थे.

ई किसान भवन का उद्घाटनइससे पूर्व करीब 1 करोड़ की लागत से बना नवनिर्मित ई-किसान भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक दिनकर राम व प्रखंड प्रमुख गीता देवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. बता दें कि भवन के अभाव में कृषि विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

भवन निर्माण हो जाने से कर्मचारियों में खुशी है. विधायक श्री राम ने भवन के मिटिंग हॉल, विभिन्न कार्यालय व कमरों समेत पूरे भवन का जायजा लिया. बता दें कि भवन का निर्माण शानदार तरीके से किया गया है, जिसमें सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें