सीतामढ़ी : कन्हौली थाना क्षेत्र के बगहा गांव में आपसी विवाद में एक देवर व भाभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जख्मी पवन कुमार की पत्नी मीरा देवी व बबन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर हल्ला हो रहा था.
बाहर निकल कर देखी, तो कुछ लोग उसके देवर बबन कुमार के साथ मारपीट कर रहा था, जिसका विरोध करने पर आरोपित लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस को दिये बयान में पीडि़त महिला ने गांव के राज किशोर सिंह, मनोज सिंह, बालजीत सिंह, अवधेश सिंह, राज कुमारी देवी, रंजू देवी के अलावा मेेजरगंंज थाना क्षेत्र के कोआरी मदन गांव निवासी मनीष सिंह व शिवम कुमार को आरोपित किया है.