18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह बिचौलिये धराये, 16 बच्चे मुक्त

छह बिचौलिये धराये, 16 बच्चे मुक्तफोटो नंबर- 3 बिचौलिया व बच्चों के साथ एसएसबी अधिकारी रेल प्रतिनिधिसीतामढ़ी : एसएसबी की 20 वीं बटालियन के उप सेनानायक राजन कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापामारी कर छह बिचौलिया के साथ 16 बच्चों को पकड़ा. गुप्त […]

छह बिचौलिये धराये, 16 बच्चे मुक्तफोटो नंबर- 3 बिचौलिया व बच्चों के साथ एसएसबी अधिकारी रेल प्रतिनिधिसीतामढ़ी : एसएसबी की 20 वीं बटालियन के उप सेनानायक राजन कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापामारी कर छह बिचौलिया के साथ 16 बच्चों को पकड़ा. गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. पकड़े गये बिचौलिया व बच्चों में अधिकांश नेपाल के रौतहट जिला के हैं. दो-चार बच्चे बैरगनिया व सुरसंड थाना क्षेत्र के हैं. — बाहर भेजने की योजना उप सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि बिचौलिया उक्त बच्चों को मुंबई के रास्ते बाहर भेजने की फिराक में थे. संयोग रहा कि समय पर सूचना मिली और छापामारी कर बच्चों को मुक्त कराने के साथ हीं सभी बिचौलिया को पकड़ लिया गया. रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पकड़े गये बच्चे को स्थानीय चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है. कागजी कार्रवाई पूरा कर लेने के बाद दो बिचौलिया व तीन बच्चों को मुक्त कर दिया गया है. सभी के पास से स्कूल से संबंधित कागजात मिले हैं. पांचों सहोदर भाई निकले. — पकड़े गये बच्चे पकड़े गये बच्चों में नेपाल के रौतहट जिला के बहुअरवा का शकील, अब्बु बकर, अताउर रहमान, राजपुरा गांव का शेख इसयाक, इम्तियाज, बैरिया का रमेश बैठा, नूर आलम, भुसहा का जलालुद्दीन, सर्लाही जिला के गरहिया डुमरिया थाना क्षेत्र के खैरवा गांव का पिंटू दास, मो अंजारूल, सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मलाही टोल के गिरधारी पंडित का पुत्र कामेश्वर कुमार, सुरसंड थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के मो बिकाऊ राइन का पुत्र मो जाहिद राइन व बिल्टु राइन का पुत्र मो आलम शामिल है. सभी बच्चों की उम्र 13 से 16 वर्ष बतायी गयी है. — पकड़े गये बिचौलियाबिचौलिया में जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के अख्ता मलाही का सत्येंद्र सिंह, सुरसंड थाना क्षेत्र के मो परवान साफी, रौतहट जिला के फतुहा का परमानंद बैठा, बहुअरवा का मजीब रहमान आदि शामिल है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाल के दिनों में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए एसएसबी की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें