मुखिया पर आमसभा नहीं करने का आरोपपरिहार . प्रखंड की खैरवा मलाही के मुखिया गोपाल झा पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद ने बीडीओ को एक आवेदन देकर कहा है कि मुखिया द्वारा अब तक एक बार भी आमसभा व ग्रामसभा नहीं किया गया है. श्री झा पर वार्ड सदस्यों का भत्ता नहीं देने का भी आरोप लगाया गया है. मनरेगा की योजनाओं में मनमानी करने व निगरानी समिति के सदस्यों से कोई विचार-विमर्श नहीं करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. इधर, मुखिया श्री झा ने कहा है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाये गये हैं. बीडीओ आरोपों की जांच कराये और अगर वे दोषी पाये जाते हैं तो कार्रवाई करे. — शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी खैरवा मलाही पंचायत के हीं संजय राय ने मवि, खैरवा के शिक्षक सुधीर कुमार के नियोजन पर सवाल उठाया है. संजय ने उक्त शिक्षक के अवैध नियोजन की बाबत निगरानी विभाग व डीपीओ स्थापना से शिकायत की है. इससे पूर्व संजय की शिकायत पर बीडीओ ने 29 सितंबर को पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. डीपीओ को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि मवि खैरवा में अत्यंत पिछड़ी जाति महिला के शिक्षक को पद रिक्त था. रोस्टर का उल्लंघन कर वर्ष 2003 में अत्यंत पिछड़ी जाति पुरुष अभ्यर्थी का नियोजन कर दिया गया. संजय ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की आग्रह किया है. इधर, शिक्षक सुधीर कुमार ने संजय के आरोप को निराधार बताया है और कहा है कि उनका नियोजन वर्ष 2003 में नहीं, बल्कि वर्ष 2005 में हुआ था. बॉक्स में :-प्रखंड कार्यालय बना सेफ जोन परिहार : विभिन्न मामलों में आरोपित शिक्षकों के लिए प्रखंड कार्यालय एक तरह से सेफ जोन बन गया है. मवि खैरवा के शिक्षक सुधीर कुमार प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. वे विवादित रहने के बावजूद उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. माना जा रहा है कि प्रखंड कार्यालय उनके लिए सेफ जगह बन गया है. श्री कुमार दूसरे शिक्षक हैं जो आरोपित रहने के बावजूद प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं. मवि धड़हरवा के प्रधान शिक्षक रहे राजीव कुमार पर गबन का आरोप था. वे भी प्रखंड कार्यालय में हीं प्रतिनियुक्त है.
BREAKING NEWS
मुखिया पर आमसभा नहीं करने का आरोप
मुखिया पर आमसभा नहीं करने का आरोपपरिहार . प्रखंड की खैरवा मलाही के मुखिया गोपाल झा पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बैद्यनाथ प्रसाद ने बीडीओ को एक आवेदन देकर कहा है कि मुखिया द्वारा अब तक एक बार भी आमसभा व ग्रामसभा नहीं किया गया है. श्री झा पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement