सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के साहू चौक के समीप बाजार जा रही एक मां-बेटी से ठग द्वार पुलिस की वर्दी में हजारों मूल्य के आभूषण की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीडि़ता का पति व राजोपट्टी निवासी अनिल कुमार गुप्ता के बयान पर अज्ञात ठग पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गयी है.
प्राथमिकी में श्री गुप्ता ने बताया है कि गत 24 नवंबर को उनकी पत्नी व पुत्री रिक्सा से बाजार जा रही थी. उसी समय पुलिस वर्दी में एक व्यक्ति रिक्सा पर डंडा मारते हुए रिक्सा चालक को रुकवाया. पत्नी व पुत्री को कहने लगा कि आभूषण पहन कर क्यों चलती हैं. बाजार में आजकल छीन-झपट अधिक होता है.
आप आभूषण को कागज में रख कर बैग में रख लें. उसी समय बगल से जा रहे एक व्यक्ति को भी टोकते हुए कहा कि आप चेन पहन कर क्यों जा रहे है? उक्त आदमी द्वारा पूछने पर उसने अपने आप को पुलिस बताया व आई कार्ड दिखाते हुए चेन को एक कागज के अंदर रखवा कर उसपर अपना हस्ताक्षर कर दिया.
इसी बीच देर होने के कारण रिक्सा चालक चला गया. उक्त ठग ने उसकी पत्नी व पुत्री को जेब से कागज निकाल कर देते हुए करीब 55 ग्राम सोने का चेन कागज में रखवा दिया. आभूषण वाले कागज पर हस्ताक्षर के बहाने कागज लेकर उसी तरह का एक कागज पकड़ा कर फरार हो गया. शक होने पर जब उक्त कागज को देखा गया, तो उसमें आभूषण नहीं था.