डुमरा : जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को डीएम राजीव रौशन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. स्थापना दिवस पर जिले की संस्कृति से संबंधित एक आकर्षक स्मारिका का प्रकाशन कराने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर 11 व 12 दिसंबर को डुमरा स्टेडियम मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. समितियों का गठनस्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 9 समितियों का गठन किया गया. इसमें आयोजन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आवासन, खानपान, साफ-सफाई, सजावट समिति व स्मारिका प्रकाशन के अध्यक्ष एडीएम, विभागीय जांच हरिशंकर राम को नामित किया गया.
आय-व्यय संधारण समिति, विकासात्मक समिति, खेलकूद समिति व स्वागत समिति के अध्यक्ष डीडीसी ए रहमान बनाये गये हैं. वहीं विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी सदर एसडीओ संजय कृष्ण व डीएसपी राजीव रंजन को सौंपी गयी. दिखेगी मिथिला की संस्कृतिस्थापना दिवस समारोह में मिथिला पेंटिंग्स व जानकी जन्मभूमि से जुड़ी झलकियां, हस्तकरघा, लहठी उद्योग व बालुशाही के अलावा अन्य प्रसिद्ध व्यंजन का भी स्टॉल लगाया जायेगा.
बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, खेलकूद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके अलावा कृषि यंत्रों का भी स्टॉल लगाया जाएगा. वही कल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाने का निर्देश दिया.
मौके पर एडीएम हरिशंकर राम, डीएसपी मुख्यालय राजवंश सिंह, एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन, सदर एसडीओ संजय कृष्ण, डीएओ पीके झा व डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.