सीतामढ़ी : चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला को इंदिरा आवास के तहत 2347 आवास का लक्ष्य दिया गया है. सरकार के स्तर से मात्र 1715 आवास के लिए ही राशि आवंटित की गयी है.
यानी जिले के चयनित 1032 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. चालू वर्ष के आठ माह बीते चालू वर्ष के आठ माह बीत गये हैं. शेष चार माह है. अब तक आवास के लक्ष्य के अनुरुप आवंटन नहीं मिलने से प्रशासन को भी सरदर्द बना हुआ है.
कारण कि चयनित लाभुक प्रखंड से लेकर जिला तक प्रथम किस्त की राशि के लिए दौड़ लगा रहे हैं. अब प्रशासन को 2347 में से 1715 लाभुकों का चयन कर उन्हें प्रथम किस्त की राशि देनी है. चयनित सभी लाभुकों को आशा थी कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद राशि मिलेगी और आवास बनाना शुरू कर देंगे,
लेकिन जिले के 1032 लाभुकों को निराशा हाथ लगी है. कहां के कितने लाभार्थी फिलहाल डुमरा प्रखंड के 165 चयनित लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि मिलेगी. इसी तरह रीगा के 87, सुप्पी के 50, मेजरगंज के 44, बैरगनिया के 54, बेलसंड के 50, परसौनी के 47, रून्नीसैदपुर के 160, बोखड़ा के 82, नानपुर के 136, पुपरी के 115, चोरौत के 29, बाजपट्टी के 143, सुरसंड के 109, परिहार के 214, सोनबरसा के 127 व बथनाहा प्रखंड के 103 लाभुकों को आवास की राशि मिलेगी. डीएम ने सभी बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि देने का निर्देश दिया है.