सीतामढ़ी : जालसाजी के आरोप में एक वर्ष से मंडलकारा, सीतामढ़ी में बंद रोहित राउत नामक कैदी शनिवार को हाजत के शौचालय का दीवार तोड़ कर फरार हो गया. पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर रोहित के फरार होने की भनक तब लगी, जब मंडलकारा ले जाने के लिए कैदियों का मिलान किया गया.
रोहित नगर थाना अंतर्गत कोट बाजार पानी टंकी निवासी है. क्या है मामलाघटना के दिन मंडलकारा से 112 कैदियों को पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद दूसरे कैदी की तरह रोहित को भी हाजत के अंदर भेज दिया गया. पूर्व से भागने से योजना बना चुके रोहित ने हाजत में अंदर जाने के बाद मौका देख कर हाजत से अटैच शौचालय में चला गया. अंदर जाकर उसने नल को तेज गति से चालू कर दिया. इस दौरान वह लोहा के रॉड से दीवार में छेद करने लगा.
अपने निकलने का जगह बनाने के बाद वह पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया. पुलिस ने शौचालय से एक लोहा का रॉड भी बरामद किया है. घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी सह प्रभारी एसपी राजीव रंजन व थानाध्यक्ष डुमरा छोटन कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने बारीकी से जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल के बाद प्रभारी एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम छापेमारी में जुट गयी है.
जांच के दौरान प्रभारी एसपी ने हाजत प्रभारी जयराम राय व आरक्षी उपेंद्र सिंह व सुरेश पासवान से भी पूछताछ की. हाजत प्रभारी ने बताया कि रोहित के फरार होने की भनक कैदी के मिलान करते वक्त पाया गया कि 112 कैदी के जगह पर 111 कैदी है.
रजिस्टर से मिलान करने पर रोहित नामक कैदी के भागने का खुलासा हुआ. बोले प्रभारी एसपीप्रभारी एसपी राजीव रंजन ने बताया कि काफी चतुराइ से रोहित फरार हुआ है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. रोहित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.