महंगाई पर भारी पड़ा आस्था फोटो नंबर-25 से 27 तक, पुपरी में छठ सामग्री खरीद करती महिलाएंपुपरी. छठ पर्व के सामान की खरीदारी को ले नगर में रविवार को महिलाओं व पुरुषों की काफी भीड़ देखी गयी. विशेष कर छठ सामग्री की दुकानों के अलावा फल व मिट्टी के बरतन की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गयी. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छठ सामग्री का भाव तेज होने के बावजूद महंगाई पर आस्था का पर्व छठ भारी पड़ा है. महंगाई के बावजूद छठ करने वालों के चेहरे पर कोई शिकन नही है. छठ सामग्री का दरबांस का सुपली 40 रुपये तो डगरा 50 से 70 रुपये, चंगेरी 60-70 रुपये, टोकरी 110 से 150 प्रति पीस बिक रहा है. विक्रेता छोटकन मल्लिक व सोहन मल्लिक ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार डेढ़ गुणा महंगाई बढ़ी है. छठ की सामग्री सुथनी 100 से 120, अरवी 60, बोरी 60 व आदी 150 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. बड़ा नींबु 20 से 25 रुपये व नारियल 30 से 40 रुपये प्रति पीस है. छठ पर्व करने वाले पुपरी के मदन मोहन ठाकुर, रामवृक्ष यादव व सुशील केजरीवाल कहते है कि आस्था के सामने किसी सामान का मूल्य मायने नही रखता. कद्दू के भाव में तेजीचार दिवसीय छठ पर्व रविवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इस दिन व्रती कद्दू का सब्जी खाती है. इसे ले बाजार में कद्दू के भाव में तेजी देखी गयी. अन्य दिनों की अपेक्षा कद्दू तीन गुणा अधिक महंगा बिका. पुपरी बाजार में कद्दू 40 से 100 रुपये प्रति पीस बिका. मिट्टी का चूल्हा 100 से 150 रुपये बिका है.
BREAKING NEWS
महंगाई पर भारी पड़ा आस्था
महंगाई पर भारी पड़ा आस्था फोटो नंबर-25 से 27 तक, पुपरी में छठ सामग्री खरीद करती महिलाएंपुपरी. छठ पर्व के सामान की खरीदारी को ले नगर में रविवार को महिलाओं व पुरुषों की काफी भीड़ देखी गयी. विशेष कर छठ सामग्री की दुकानों के अलावा फल व मिट्टी के बरतन की दुकानों पर विशेष भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement