नहाय खाय से छठ का पर्व शुरू एसई-1 गुदरी बाजार के पास जाम से थमी रफतार. एसइ-2 पुराना डीएम आवास के पास पोखर पर छठ घाट का जायजा लेते नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि. बस से उतरते अन्य प्रदेश से घर पहुंचे लोग. एसई- बस की प्रतिक्षा में यात्री.शिवहर. नगर में छठ पर्व को लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे पूरा नगर क्षेत्र लोगों से पट गया. आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी. दिल्ली, पंजाब, पटना, हरियाणा , मुंबई आदि स्थानों पर रहने वाले लोग छठ पर्व को लेकर आज काफी संख्या में घर पहुंचे. छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान सिंह ने नगर के विभिन्न घाटों का जायजा कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल के साथ लिया. इस दौरान उन्होंने घाटों की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विचार विमर्श किया. छठ पर्व को लेकर नहाय खाय रविवार को है. जिसके लिए कद्दू,समेत सब्जी की खरीदारी भी खूब की गयी. बाजारों में गुड़ 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिका.बाइक की ठोकर से घायल बालक की मौतशिवहर. थाना क्षेत्र के सोनउल सुल्तान गांव के समीप बाइक की ठोकर से घायल गणेश साह के 14 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार की मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी है. घटना के बाबत मृतक के पिता के बयान पर बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाइक न. बीआर05एच-7072 बताया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 23 दिवसीय योग शिविर 25 नवंबर सेशिवहर. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 25 नवंबर से 19 दिसंबर तक 23 दिवसीय योग शिविर का आयाेजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि प्रशिक्षण कुंज गली स्थित योग कार्यालय में दिया जायेगा. चयनित व्यक्ति को हरिद्वार योग शिविर में प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. जहां उन्हें आधिकारिक रूप से योग शिक्षक का प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
नहाय खाय से छठ का पर्व शुरू
नहाय खाय से छठ का पर्व शुरू एसई-1 गुदरी बाजार के पास जाम से थमी रफतार. एसइ-2 पुराना डीएम आवास के पास पोखर पर छठ घाट का जायजा लेते नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि. बस से उतरते अन्य प्रदेश से घर पहुंचे लोग. एसई- बस की प्रतिक्षा में यात्री.शिवहर. नगर में छठ पर्व को लेकर खरीदारों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement