सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान टास्क फोर्स की बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. डीएम ने डीइओ व डीपीओ को विद्यालय भवन व अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले विभिन्न प्रखंडों के पांच प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.
इन पर होगी प्राथमिकी
बताया गया है कि सुप्पी प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनी खुर्द व मध्य विद्यालय मोहनी मंडल,बेलसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय भखारी टोला व मध्य विद्यालय ओलीपुर, सोनबरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुहचट्टी हिंदी के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जानी है.सभी प्रधान शिक्षकों को अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए पूर्व में राशि उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन उक्त प्रधान शिक्षकों ने न तो निर्माण कार्य शुरू किया और न हीं राशि लौटायी. वहीं सर्व शिक्षा अभियान के एक तकनीकी पर्यवेक्षक को स्कूल भवन निर्माण कार्य में कोताही बरतने को लेकर उन्हें सेवा मुक्त करने का प्रस्ताव देने को कहा गया. यह जिम्मेवारी डीइओ कुमार सहजानंद को सौंपी गयी.