17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-नेपाल बार्डर पर अपराधी व एसएसबी में मुठभेड़

सीतामढ़ीः भारत-नेपाल सीमा के मेजरगंज प्रखंड के ननकार गांव के समीप (पिलर संख्या-335/13) एसएसबी व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर एसएसबी पर फायरिंग करते अपराधी नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गये. सहायक सेनानायक नीरज चंद के नेतृत्व में एसएसबी को एक बड़ी सफलता मिली. उसने काफी मात्र […]

सीतामढ़ीः भारत-नेपाल सीमा के मेजरगंज प्रखंड के ननकार गांव के समीप (पिलर संख्या-335/13) एसएसबी व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर एसएसबी पर फायरिंग करते अपराधी नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गये.

सहायक सेनानायक नीरज चंद के नेतृत्व में एसएसबी को एक बड़ी सफलता मिली. उसने काफी मात्र में आग्नेयास्त्र बरामद किया है. एसएसबी ने अपराधियों की मोटरसाइकिल व उस पर रखे बैग से दो राइफल, नौ देसी कट्टा, 8 एमएम का 44, 7.65 का दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

औद्योगिक केंद्र स्थित एसएसबी कैंप में गुरुवार को सहायक सेनानायक नीरज चंद ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि हथियारों की बड़ी खेप बॉर्डर पार करने वाली है. सूचना के मद्देनजर ननकार व बहेरा के समीप बॉर्डर पर उन्होंने इंस्पेक्टर मान सिंह के साथ नाकेबंदी कर दी. रात्रि करीब 9.45 बजे एक बाइक बॉर्डर की ओर आते देखी गयी. टॉर्च से मोटरसाइकिल रुकने का संकेत दिया गया. बाइक रुकते ही एक सवार ने गाली देना शुरू कर दिया. एसएसबी का परिचय पाने के बाद पीछे बैठा अपराधी उतर कर खेत की ओर भागा और केले की आड़ लेकर फायरिंग करने लगा. तब तक बाइक सवार मोटरसाइकिल को उनके शरीर पर चढ़ा कर भागने लगा. सेनानायक श्री चंद ने टायर का निशाना लगा कर फायरिंग की, लेकिन वह बाइक को घुमा कर भागने में सफल रहा.

इधर, पेड़ों की ओट से उसका साथी एसएसबी पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था. करीब दो दर्जन से ज्यादा फायरिंग उसने एसएसबी पर की. जवाब में एसएसबी ने 3 राउंड फायरिंग की. इस बीच अंधेरा का लाभ उठा कर फायरिंग करते हुए दोनों नेपाली सीमा में भाग गये. सर्च अभियान के दौरान नेपाली मोटरसाइकिल नंबर-एनए 5पी-7544 को लावारिस अवस्था में बरामद किया. उस पर रखे बैग की तलाशी के दौरान आग्नेयास्त्र बरामद किया गया. छानबीन करने पर 7.65 एमएम का 12 व 9 एमएम का 3 जिंदा कारतूस बरामद भी बरामद किया. दोनों अपराधियों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला निवासी वैद्यनाथ सहनी व सुरेश के रूप में की गयी है. एसएसबी को यह भी आशंका है कि उनकी गोली अपराधियों को लगी है. एहतियात के तौर पर नेपाली पुलिस को सूचना देते हुए घायलों पर विशेष नजर रखने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें